नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मुकुंदपुर इलाके के समित बिहार में गुरुवार को उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब एक दुकान में अचानक एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गया. सिलेंडर के इस भीषण धमाके से आसपास की कई गलियां गूंज उठी. मामले की जानकारी दमकल विभाग को दी गई. मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना में तीन लोगों के घायल होने की सूचना है. फिलहाल, दिल्ली पुलिस और संबंधित विभाग की टीम पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
Fire Incident In Delhi: मुकुंदपुर की दुकान में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा धमाका, तीन लोग घायल
दिल्ली के मुकुंदपुरी इलाके में सिलेंडर रिफिल करते समय दुकान में एक के बाद एक कई सिलेंडर ब्लास्ट हो गए. इस घटना तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. घायलों को बाबू जगजीवन राम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. Fire Incident In Delhi, Delhi fire
Published : Nov 16, 2023, 5:05 PM IST
दरअसल, दिल्ली में मुकुंदपुर के समता विहार गली नंबर-27 की एक दुकान में वीरवार दोपहर के वक्त अचानक भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि दुकान में अवैध तरीके से एलपीजी सिलेंडर की रिफिलिंग का काम किया जाता था. इस दौरान कई सिलेंडर ब्लास्ट हुए. पूरी दुकान धू-धूू कर जलने लगी. दुकान मालिक जवाहर सिंह सहित तीन लोग इस घटना में घायल हो गए, जिनका प्राथमिक इलाज बाबू जगजीवन राम अस्पताल में चल रहा है.
- ये भी पढ़ें:Fire Incidents in Ghaziabad:धागा बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू
प्रशासन को जागरूक होने की जरूरत: इस घटना में आग आसपास की दुकानों में भी फैल सकती थी, लेकिन दमकल की गाड़ियों ने वक्त पर पहुंचकर आग को काबू कर लिया. हालांकि, दुकान का सारा सामान जलकर खाक हो गया. गनीमत रही की कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ. बहरहाल, प्रशासन को जागरूक होने की जरूरत है. समय रहते अगर प्रशासन द्वारा अवैध तरीके से चल रही ऐसी दुकानों पर कार्रवाई की जाए, तो इस तरह के हादसे सामने नहीं आएंगे.