नई दिल्लीः राजधानी के भारत नगर थाना पुलिस ने एक ऐसे लुटेरे को गिरफ्तार किया है, जो पिछले कई दिनों से चोरी और लूट की वारदातों को अंजाम दे रहा था. पुलिस ने उसके पास से लूटे हुए तीस हजार रुपये और एक चाकू भी बरामद किया है. भरत नगर थाना पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.
भारत नगर थाना पुलिस ने एक लुटेरे को किया गिरफ्तार - भारत नगर लूटपाट खबर
राजधानी दिल्ली के भारत नगर इलाके में पिछले कुछ दिनों से लगातार चोरी और लूटपाट की वारदातें हो रही थी, जिसे रोकने के लिए पुलिस ने अपनी पेट्रोलिंग तेज कर दी थी. इसी दौरान पुलिस को एक लुटरे को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है.
भारत नगर थाना पुलिस टीम जेजे कॉलोनी के वजीरपुर में गश्त कर रही थी. जब पुलिस की टीम रामलीला मैदान पार्क स्थित वजीरपुर पहुंची, तो वहां एक लड़का घूमता हुआ पाया. पुलिसकर्मियों ने उसे रुकने के लिए कहा तो वह भागने की कोशिश करने लगा, जिसके बाद पुलिस ने पीछा कर उसे पकड़ लिया.
आरोपी की पहचान आफताब आलम के रूप में हुई है. पुलिस ने आफताब की गिरफ्तारी के बाद, उसके पास से लूटे गए तीस हजार रुपये और एक चाकू भी बरामद किया है. पुलिस लगातार बदमाश से पूछताछ में जुटी हुई है, जिससे आरोपी द्वारा की गई और भी वारदातों का खुलासा किया जा सके.