नई दिल्ली: सांसद मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है की 'आप' भेदभाव की राजनीति करती है. जिसकी वजह से अभी तक दिल्ली का विकास सही तरीके से नहीं पाया. उत्तरी दिल्ली के क्षेत्र के लोग अभी तक भलस्वा के कूड़े के पहाड़ से परेशान हैं. उन्होंने कहा कि सीएम केजरीवाल चाहते तो इस समस्या का समाधान पहले भी सकता था. लेकिन अब हम केंद्र सरकार की सहायता से इस समस्या का समाधान कर रहे हैं.
डेढ़ साल बाद नहीं रहेगा भलस्वा डंपिंग ग्राउंड, मनोज तिवारी ने किया ऐलान
भलस्वा लैंडफिल साइट को खत्म करने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है. जिसकी कुल लागत 93 करोड़ है, जिसमें से निगम ने 75 करोड़ का भुगतान कर दिया है.
कूड़े का पहाड़ दिल्ली की समस्या
बता दें नगर निगम भलस्वा लैंडफिल साइट को खत्म करने के लिए एक नई योजना की शुरुआत की गई है. जिसकी कुल लागत 93 करोड़ है, और उसमें से निगम ने 75 करोड़ का भुगतान भी कर दिया है. दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान स्पष्ट कहा की यदि दिल्ली सरकार अपनी भेदभाव की नीति के चलते कूड़े के पहाड़ का समाधान नहीं कर रही है. जिसकी वजह से प्रदूषण दिल्ली की सबसे बड़ी समस्या बन गई है.
दिल्ली के प्रदूषण का एक मुख्य कारण भलस्वा डंपिंग ग्राउंड का कूड़ा भी है. जिसमें आए दिन आग लगी रहती है. जिसकी वजह से प्रदूषण काफी बढ़ जाता है. इस समस्या का समाधान दिल्ली सरकार को करना चाहिए था. लेकिन इसका निपटारन निगम कर रही है, जिसके पास फंड भी नहीं है. फिर भी हम केंद्र से मदद लेकर इसका समाधान कर रहे हैं.