नई दिल्ली: उत्तरी जिले की सब्जी मंडी थाना पुलिस ने उधारी के पैसे ना चुकाने पर ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाते हुए एक नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी मोरी गेट इलाके का ही रहने वाला है, पुलिस ने आरोपी को तीस हजारी कोर्ट के गेट के सामने से गिरफ्तार किया है. वारदात में प्रयोग किया गया लकड़ी का डंडा और आरोपी के खून से सने कपड़े बरामद करते हुए पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है.
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 30 जनवरी की रात बाड़ा हिंदूराव अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की पड़ताल के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की. चश्मदीद की मदद से पुलिस को पता चला कि मुनेंद्र की हत्या मोरी गेट इलाके के रहने वाले राजा और एक नाबालिक आरोपी ने की है.
बकाया पैसे नहीं चुकाने पर डंडे से पीट-पीटकर हत्या, सब्जी मंडी पुलिस हत्यारोपी गिरफ्तार - सब्जी मंडी पुलिस हत्यारोपी गिरफ्तार
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि 30 जनवरी की रात बाड़ा हिंदूराव अस्पताल से पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की पड़ताल के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे व लोकल इंटेलिजेंस की मदद से आरोपी की तलाश शुरू की. चश्मदीद की मदद से पुलिस को पता चला कि मुनेंद्र की हत्या मोरी गेट इलाके के रहने वाले राजा और एक नाबालिक आरोपी ने की है.
Delhi Liquor Scam: राउज एवेन्यू कोर्ट ने सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया
आरोपी राजा साउंड सिस्टम का काम करता है. न्यू ईयर पार्टी का जश्न मनाने के दौरान आरोपी का मृतक पर 1500 रुपए बकाया था. जिसको मांगने पर आरोपी और उसके नाबालिक साथी ने मुनेंद्र की लकड़ी के डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी राजा वारदात को अंजाम देने के बाद तीस हजारी कोर्ट में वकील के पास पहुंचा और खुद को बचाने की जुगत में लगा हुआ था. पुलिस टीम ने सादे कपड़ों में तीस हजारी कोर्ट के सभी गेट की निगरानी शुरू कर दी. बुधवार एक फरवरी को पुलिस टीम ने आरोपी राजा को तीस हजारी कोर्ट से गिरफ्तार कर लिया.
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर मृतक मुनेंद्र का उससे झगड़ा हुआ था. जिस कारण अपने नाबालिक साथी के साथ मिलकर उसने मुनेंद्र की हत्या कर दी. पुलिस टीम ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनसे पूछताछ के लिए पुलिस को आरोपी की एक दिन की पुलिस रिमांड भी मिली है.
ये भी पढ़ेंःचार महीने से वेतन न मिलने से नाराज डीडीयू के प्रोफेसरों ने किया धरना प्रदर्शन, क्लासेज बंद