दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बवाना पुलिस ने तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, लूट का सामान बरामद - लूट और स्नेचिंग मामले में तीन बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली की बवाना थाना पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है.

bawana police arrested three miscreants in delhi
रितिक की निशानदेही पर दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 18, 2021, 9:06 AM IST

नई दिल्ली: बवाना थाना पुलिस ने तीन लुटेरों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने लूटा हुआ सामान बरामद किया है. पुलिस ने लूट की इस वारदात को 48 घंटे में सुलझाया है. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले रितिक नाम के एक युवक को गिरफ्तार किया. उसके बाद उसकी निशानदेही पर दो और आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के पास से तीन मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और 15 पैकेट सिगरेट बरामद किया गया है. फिलहाल पुलिस तीनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

वीडियो रिपोर्ट.
बाहरी उत्तरी जिला पुलिस ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि 13 अप्रैल को बवाना में 3 लोगों ने एक दुकानदार के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस बाबत पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी. बवाना थाना पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. इसी बीच पुलिस को कुछ लुटेरों के गतिविधी की जानकारी मिली.

ये भी पढ़ें :राजपार्क: पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया चोरी की वारदात, आरोपी समेत रिसीवर को भी गिरफ्तार

गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने पहले रितिक नाम के युवक को बवाना की संजय कॉलोनी से पकड़ा. उसके घर से लूटे गए सिगरेट के पैकेट बरामद हुई. उसने पूछताछ में बताया कि उसके दो साथी उसके साथ इस काम में शामिल थे. उनका नाम प्रशांत और राजू है. प्रशांत बवाना गांव का ही रहने वाला है. उसकी उम्र 18 साल है. वहीं राजू की उम्र 26 साल है. वह प्रह्लाद पुर गांव का रहने वाला है.

ये भी पढ़ें :मोबाइल पेट्रोलिंग टीम ने अवैध शराब के साथ एक नाबालिग समेत 2 आरोपियों को पकड़ा

रितिक की निशानदेही पर दो अन्य आरोपी गिरफ्तार

रितिक के बताए पते पर पुलिस ने छापेमारी कर प्रशांत को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. उसके घर से 1 मोटरसाइकिल बरामद हुई, जो चोरी की थी. साथ ही उसके पास से लूटा गया एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया. इसके बाद राजू को भी गिरफ्तार कर लिया गया. जांच में पता चला कि यह सब चोरी की मोटरसाइकिल पर लूट और स्नेचिंग की घटनाओं को आउटर नॉर्थ जिले में अंजाम देते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details