दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बवाना पुलिस ने यूपी के हरदोई से अपहरणकर्ता को किया गिरफ्तार - Kidnapping in Baawana

राजधानी दिल्ली के बवाना इलाके से पिछले दिनों एक लड़की के किडनैप करने का मामला सामने आया था. इस मामले मैं पुलिस ने गंभीरता दिखाई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

Bawana Police
बवाना पुलिस

By

Published : Jun 15, 2020, 3:44 AM IST

Updated : Jun 15, 2020, 12:44 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी की बवाना थाना पुलिस ने एक अपहरणकर्ता को गिरफ्तार किया है, जिसने बीते दिनों बवाना इलाके से ही एक लड़की का अपहरण किया था. आरोपी मूल रूप से उत्तर प्रदेश के हरदोई का रहने वाला है. पुलिस को यह सूचना मिली कि वह हरदोई में ही उस लड़की को अपहरण करके ले गया है. एएसआई गौतम सोनी के साथ एक टीम हरदोई रवाना की गई, जहां से पुलिस ने अपहरण की गई लड़की को छुड़ा कर आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया. जिससे पुलिस लगातार पूछताछ में जुटी है.

लड़की को किया था अगवा, पुलिस ने यूपी के हरदोई से किया गिरफ्तार
लड़की को किया था अगवा

बता दें कि बवाना पुलिस को जानकारी मिली थी कि एक लड़की को बवाना इलाके से अगवा किया गया है. इस बाबत पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और जांच शुरू कर दी. गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर पीड़ित लड़की को भी छुड़ाने में भी कामयाब रहे. पुलिस ने आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. जहां उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है

Last Updated : Jun 15, 2020, 12:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details