नई दिल्लीः बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो वारदात को अंजाम देकर हरियाणा में छिप जाता था. मुखबिर की सूचना के आधार पर बवाना थाना पुलिस की एक टीम ने छापेमारी की और आरोपी को धर दबोचा. बता दें कि इस अपराधी को 2019 में भी अलीपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था.
बवाना थाना पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी इलाके में आने वाला है, जिसके बाद एसीपी बवाना व एसएचओ बवाना दर्शन लाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई गजेंद्र, एएसआई प्रवीण, एएसआई विनोद और हेड कॉन्स्टेबल सुरेश को शामिल किया गया. मुखबिर की बताई गई जगह पर टीम ने छापेमारी की और आरोपी को धर दबोचा.