दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

बवाना थाना पुलिस ने एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार - बवाना पुलिस गिरफ्तार

बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. दरअसल पुलिस ने वारदात को अंजाम देने के बाद हरियाणा भाग जाने वाले शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है.

bawana police arrested a crooks
बवाना पुलिस गिरफ्तार

By

Published : Apr 10, 2021, 9:06 PM IST

नई दिल्लीः बाहरी उत्तरी दिल्ली के बवाना थाना पुलिस ने एक ऐसे शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो वारदात को अंजाम देकर हरियाणा में छिप जाता था. मुखबिर की सूचना के आधार पर बवाना थाना पुलिस की एक टीम ने छापेमारी की और आरोपी को धर दबोचा. बता दें कि इस अपराधी को 2019 में भी अलीपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था.

वीडियो रिपोर्ट

बवाना थाना पुलिस को सूचना मिली कि इलाके में अपराधिक वारदातों को अंजाम देने वाला आरोपी इलाके में आने वाला है, जिसके बाद एसीपी बवाना व एसएचओ बवाना दर्शन लाल के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया, जिसमें एसआई गजेंद्र, एएसआई प्रवीण, एएसआई विनोद और हेड कॉन्स्टेबल सुरेश को शामिल किया गया. मुखबिर की बताई गई जगह पर टीम ने छापेमारी की और आरोपी को धर दबोचा.

यह भी पढ़ेंः-मोबाइल लूट के आरोपी को PCR ने किया गिरफ्तार, मोबाइल और स्कूटी बरामद

बाहरी उत्तरी दिल्ली के डीसीपी राजीव रंजन सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान साहिल बखेता के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपी के पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.

साहिल पर अलीपुर थाने में 2019 में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज है. फिलहाल बवाना थाना पुलिस आरोपी से लगातार पूछताछ में जुटी है. पुलिस पता लगाने में लगी है कि आखिरकार आरोपी किस वारदात को अंजाम देने के लिए बवाना थाना इलाके में आया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details