दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

तीस हजारी झड़प: BCI ने की कार्रवाई की मांग, हड़ताल पर जा सकते हैं वकील - कोर्ट परिसर में लाठीचार्ज

बार काउंसिल ऑफ इंडिया और दिल्ली बार काउंसिल ने तीस हजारी कोर्ट में आज वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प के लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें निलंबित करने की मांग की है.

lathicharge on lawyers

By

Published : Nov 2, 2019, 9:20 PM IST

नई दिल्ली:बार काउंसिल ऑफ इंडिया और दिल्ली बार काउंसिल ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में आज वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प की निंदा की है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया और दिल्ली बार काउंसिल ने इसके लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें निलंबित करने की मांग की है.

बार काउंसिल ऑफ इंडिया ने की निंदा


हो सकती है वकीलों की हड़ताल
ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कोआर्डिनेशन कमेटी ने 4 नवंबर को इस घटना के खिलाफ दिल्ली में वकीलों की हड़ताल का आह्वान किया है. ऑल इंडिया लायर्स युनियन के दिल्ली स्टेट के सचिव सुनील कुमार ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे बर्बर कार्रवाई करार दिया है. सुनील कुमार ने इस घटना के खिलाफ आंदोलन और हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से मनन मिश्रा और दिल्ली बार काउंसिल की ओर से सचिव विष्णु शर्मा और चेयरमैन केसी मित्तल ने इसके लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें निलंबित करने की मांग की है. मनन मिश्रा ने इस घटना में घायल वकील की हरसंभव चिकित्सकीय मदद करने की अपील की है.

कड़कड़डूमा कोर्ट में प्रदर्शन
तीस हजारी कोर्ट की घटना की आग दूसरे जगह भी फैलती जा रही है. दिल्ली की कड़कड़डूमा कोर्ट में भी शाम को वकीलों ने प्रदर्शन किया और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.


कोर्ट में पार्किंग को लेकर झड़प
आपको बता दें कि तीस हजारी कोर्ट में पार्किंग को लेकर झड़प हुई. इस झड़प में गोली चलने से एक वकील गंभीर रूप से घायल हो गया है. जिसे पास के सेंट स्टीफेंस अस्पताल में भर्ती कराया गया है. झड़प के बाद कोर्ट परिसर में खड़ी पुलिस वैन को आग लगा दी गई.

कोर्ट परिसर में लाठीचार्ज
इस घटना के बाद पुलिस ने कोर्ट परिसर में लाठीचार्ज किया. लाठीचार्ज से कई वकीलों के चैंबरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए. इस घटना के बाद पुलिस ने कोर्ट में प्रवेश करने वाले सभी गेटों को बंद कर दिया. देर शाम तक कई वकील अपने चैंबर और वाहनों में ही फंसे रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details