नई दिल्ली:बार काउंसिल ऑफ इंडिया और दिल्ली बार काउंसिल ने दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में आज वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प की निंदा की है. बार काउंसिल ऑफ इंडिया और दिल्ली बार काउंसिल ने इसके लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें निलंबित करने की मांग की है.
हो सकती है वकीलों की हड़ताल
ऑल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट कोआर्डिनेशन कमेटी ने 4 नवंबर को इस घटना के खिलाफ दिल्ली में वकीलों की हड़ताल का आह्वान किया है. ऑल इंडिया लायर्स युनियन के दिल्ली स्टेट के सचिव सुनील कुमार ने इस घटना की निंदा करते हुए इसे बर्बर कार्रवाई करार दिया है. सुनील कुमार ने इस घटना के खिलाफ आंदोलन और हड़ताल करने की चेतावनी दी है.
पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग
बार काउंसिल ऑफ इंडिया की ओर से मनन मिश्रा और दिल्ली बार काउंसिल की ओर से सचिव विष्णु शर्मा और चेयरमैन केसी मित्तल ने इसके लिए जिम्मेदार पुलिस अधिकारियों को गिरफ्तार कर उन्हें निलंबित करने की मांग की है. मनन मिश्रा ने इस घटना में घायल वकील की हरसंभव चिकित्सकीय मदद करने की अपील की है.