नई दिल्ली:भलस्वा डेयरी थाना इलाके के मुकुंदपुर C ब्लॉक में एक मकान का हिस्सा गिरने से दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों में महिला की हालत गंभीर है और घायल शाहब्बूदीन के सर में हल्की फुल्की चोट आई है.
मुकुंदपुर C ब्लॉक एक्सटेंशन में संत ज्ञानेंद्र पब्लिक स्कूल के पास एक पुरानी इमारत का हिस्सा भरभराकर गिर पड़ा. इसमें एक पुरुष व एक महिला चपेट में आने से मलबे के नीचे दब गए. स्थानीय लोगों ने जैसे-तैसे घायलों को मलबे से निकालकर नजदीकी हॉस्पिटल में इलाज के लिए ले गए. घायलों में पुरुष को हल्की फुल्की चोट आई है, जिसकी उपचार के बाद छुट्टी कर दी गई. वहीं दूसरी घायल महिला की हालत अभी नाजुक है, जिसका इलाज जहांगीरपुरी के बाबू जग जीवन राम हॉस्पिटल में चल रहा है.
इस बात की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, फायर दमकल की गाड़ियां व एम्बुलेंस मोके पर पहुंची. घटनास्थल पर पहुंची फायर ऑफिसर ने बताया कि कंट्रोल रूम से उनको मकान गिरने की सूचना मिली. घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्होंने पाया कि एक 3 मंजिला इमारत, जो जर्जर हालत में है उसका एक छज्जा टूट कर नीचे गिर गया. वहीं गली से गुजर रहे एक पुरुष और महिल छज्जे की नीचे दब गए, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया है, जिसमें महिला गम्भीर रूप से घायल बताई जा रही है.