नई दिल्ली:राजधानी में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने यतीम बच्चों को लेकर (help orphan children) एक मुहिम चलाई है, जिसमें अनाथ या यतीम बच्चों सरकार की तरफ से दी जाने वाली तमाम योजनाओं का लाभ दिलाने का बीड़ा उठाया है. ईटीवी भारत इन मासूम बच्चों की आवाज बना है. बुराड़ी विधानसभा के नत्थूपुरा अमन कॉलोनी में रहने वाले यतीम बच्चों की खबर दिखाये जाने के बाद बचपन बचाओ आंदोलन के डायरेक्टर बच्चों से मिलने पहुंचे और और इन बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाने की बात कही.
बुराड़ी विधानसभा के नत्थूपुरा अमन कॉलोनी में रहने वाले यह मासूम यतीम बच्चे दो वक्त की रोटी के लिए डर बदर घूम रहे थे. ईटीवी भारत ने इन मासूम बच्चों आर्थिक स्तिथि को देखते हुए मदद करने के लिए खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद बचपन बचाओ आंदोलन के डायरेक्टर मनीष शर्मा खुद उनके घर पहुंचे और ईटीवी भारत का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व रहन- सहन से लेकर तमाम खर्चा बचपन बचाओ आंदोलन संस्था उठाएगी. वहीं इनमें से दो बच्चों को जयपुर के एक बाल आश्रम में भेजने की बात भी कही. जहां पर वह बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर एक अपने जीवन को सुधार सकेंगे.
CORONA EFFECT : यतीम बेसहारा बच्चों के लिए सरकार के दोहरे मापदंड बने चुनौती
कर्नाटक सरकार ने कोविड से अनाथ हुए बच्चों के लिए बनाई 'बाला सेवा' योजना