दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अनाथ बच्चों की मदद के लिए सामने आया बचपन बचाओ आंदोलन, उठाया पढ़ाई लिखाई का जिम्मा

दिल्ली की नत्थूपुरा अमन कॉलोनी में रहने वाले अनाथ बच्चों की खबर दिखाये जाने के बाद बड़ा असर हुआ है. बचपन बचाओ आंदोलन (Bachpan Bachao Andolan) के डायरेक्टर बच्चों से मिलने (help orphan children) पहुंचे और और इन बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाने की बात कही.

bachpan-bachao-andolan-came-forward-to-help-orphan-children-in-burari-delhi
अनाथ बच्चों की मदद के लिए सामने आया बचपन बचाओ आंदोलन

By

Published : Aug 3, 2021, 10:26 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी में ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर से बड़ा असर हुआ है. ईटीवी भारत ने यतीम बच्चों को लेकर (help orphan children) एक मुहिम चलाई है, जिसमें अनाथ या यतीम बच्चों सरकार की तरफ से दी जाने वाली तमाम योजनाओं का लाभ दिलाने का बीड़ा उठाया है. ईटीवी भारत इन मासूम बच्चों की आवाज बना है. बुराड़ी विधानसभा के नत्थूपुरा अमन कॉलोनी में रहने वाले यतीम बच्चों की खबर दिखाये जाने के बाद बचपन बचाओ आंदोलन के डायरेक्टर बच्चों से मिलने पहुंचे और और इन बच्चों की पढ़ाई का जिम्मा उठाने की बात कही.

अनाथ बच्चों की मदद के लिए सामने आया बचपन बचाओ आंदोलन

बुराड़ी विधानसभा के नत्थूपुरा अमन कॉलोनी में रहने वाले यह मासूम यतीम बच्चे दो वक्त की रोटी के लिए डर बदर घूम रहे थे. ईटीवी भारत ने इन मासूम बच्चों आर्थिक स्तिथि को देखते हुए मदद करने के लिए खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद बचपन बचाओ आंदोलन के डायरेक्टर मनीष शर्मा खुद उनके घर पहुंचे और ईटीवी भारत का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि इन बच्चों की पढ़ाई-लिखाई व रहन- सहन से लेकर तमाम खर्चा बचपन बचाओ आंदोलन संस्था उठाएगी. वहीं इनमें से दो बच्चों को जयपुर के एक बाल आश्रम में भेजने की बात भी कही. जहां पर वह बच्चे अच्छी शिक्षा ग्रहण कर एक अपने जीवन को सुधार सकेंगे.

CORONA EFFECT : यतीम बेसहारा बच्चों के लिए सरकार के दोहरे मापदंड बने चुनौती

कर्नाटक सरकार ने कोविड से अनाथ हुए बच्चों के लिए बनाई 'बाला सेवा' योजना

यदि बच्चे बचपन बचाओ आंदोलन के साथ जाने के लिए तैयार होते है, तो उनके जीवन-यापन का खर्चा बचपन बचाओ आंदोलन संस्था उठाएगी. यदि बच्चे अपने परिवार से अलग नहीं होना चाहते हैं तो बचपन बचाओ आंदोलन संस्था खुद दिल्ली सरकार की तमाम मुहिम को बच्चों तक पहुंचाएगी. ये वादा बचपन बचाओ आंदोलन की तरफ से किया गया है.

समाजसेवी हरपाल ने अनाथ बच्चों को हक दिलाने के लिए कोर्ट से लगाई गुहार
कोरोना ने कई बच्चों से उनके माता-पिता का सहारा छीन लिया है. दिल्ली सरकार भी जो योजनाएं बनाती हैं, वह योजनाएं बच्चों तक नहीं पहुंच रही हैं. इसके लिए हम सभी को इन बेसहारा यतीम बच्चों की मदद करनी होगी. बता दें कि दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार ने काफी योजनाएं यतीम बच्चों के लिए बनाई है लेकिन यह सरकारी सुविधायें बच्चों को समय पर नहीं मिल पाती, जिसकी वजह से इन जैसे मासूम बच्चों का भविष्य अंधेरे में भटक जाता है.

अनाथ बच्चों को कल्याणकारी योजनाओं का लाभ देना जारी रखे दिल्ली सरकार: हाईकोर्ट

ABOUT THE AUTHOR

...view details