दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

फीस वृद्धि पर सेंट स्टीफन कॉलेज में प्रदर्शन, लहराए गए आजाद कश्मीर के पोस्टर! - आजाद कश्मीर के पोस्टर

बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेज सेंट स्टीफ़न में छात्रों ने बढ़ी हुई फीस को लेकर मार्च निकाला. इस दौरान एक छात्रा आजाद कश्मीर के पोस्टर लहराते हुए दिखाई दी.

Azad Kashmir poster in St. Stephen college Students protest against fee hike
छात्रों ने किया प्रदर्शन, आजाद कश्मीर के दिखाएं पोस्टर

By

Published : Jan 8, 2020, 8:05 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी के अंदर लगातार अलग-अलग विश्वविद्यालयों में बढ़ी हुई फीस को लेकर छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन किए जा रहे हैं. जिसकी शुरुआत जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी से हुई थी.

इसी बीच बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रसिद्ध कॉलेज सेंट स्टीफ़न में छात्रों ने बढ़ी हुई फीस को लेकर ना सिर्फ मार्च निकाला बल्कि अपना विरोध भी दर्ज कराया. जिसके बाद विरोध प्रदर्शन की तस्वीरें काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. क्योंकि इस विरोध प्रदर्शन के अंदर एक छात्रा आजाद कश्मीर के पोस्टर लहरा रही है.

छात्रों ने किया प्रदर्शन, आजाद कश्मीर के दिखाए पोस्टर

भाजपा नेता ने इस तस्वीर को किया ट्वीट
हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है कि इस तस्वीर में कितना सच है. लेकिन सोशल मीडिया पर यह तस्वीर अब ट्रेंड कर रही है और इसे बीजेपी के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भी ट्वीट किया है.

मुंबई में भी लहराए गए थे ऐसे पोस्टर
हाल ही में मुंबई के अंदर भी आजाद कश्मीर के पोस्टर एक युवती द्वारा लहराए गए थे. जिसके बाद मुंबई की पुलिस ने तुरंत उन सभी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की थी. देखने वाली बात यह होगी कि अब जब राजधानी दिल्ली में आजाद कश्मीर के पोस्टर लहराए गए हैं तो ऐसे में क्या उन लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस भी मुंबई पुलिस की तरह सख्त कार्रवाई करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details