नई दिल्लीःभारत में ऑस्ट्रेलिया के उच्चायुक्त फिलिप ग्रीन ने शुक्रवार को दिल्ली महिला आयोग के कार्यालय का दौरा किया. आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल और सदस्य सचिव पी पी ढल ने फिलिप ग्रीन का स्वागत किया. इस दौरान ऑस्ट्रेलियाई उच्चायुक्त ने आयोग के कामकाज के बारे में विस्तृत चर्चा की. उन्होंने दिल्ली के साथ-साथ भारत में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा और सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की.
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने उन्हें आयोग के कार्यों और राजधानी में महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा और कल्याण के लिए आयोग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों से अवगत कराया. उच्चायुक्त ने आयोग के कार्यों और प्रयासों की सराहना की. उन्होंने महिलाओं के हितों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की और इस क्षेत्र में दिल्ली महिला आयोग को अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया. दिल्ली महिला आयोग और ऑस्ट्रेलियाई उच्चायोग राजधानी में महिला सशक्तिकरण की दिशा में मिलकर काम करेंगे. उच्चायुक्त ने शिकायतकर्ताओं और आयोग के विभिन्न कार्यक्रम के कर्मचारियों के साथ भी विस्तार से बातचीत की.