नई दिल्ली:दिल्ली पुलिस की मुस्तैदी की वजह से चावड़ी बाजार स्थित आईसीआईसीआई एटीएम की लूट की घटना को लूटने से पहले ही लुटेरों को भागना पड़ा और एटीएम में लाखों के कैश को पुलिस ने बचा लिया. भागते हुए लुटेरों में से एक को पुलिस ने धर दबोचा है.
चावड़ी बाजार इलाके में सेंट्रल जिला के हौज काजी थाना पुलिस के जवान रात्रि गश्त कर रहे थे. जब वे चावड़ी बाजार के पास पहुंचे, तो उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक, चावड़ी बाजार के एक एटीएम से हल्का धुआं निकलते देखा. उन्होंने भीतर झांक कर देखा तो उन्होंने पाया कि एटीएम का शटर आधा गिरा था और तीन व्यक्ति एटीएम के अंदर थे, जो गैस कटर और अन्य उपकरणों की मदद से एटीएम को तोड़ने की कोशिश कर रहे थे.
पुलिस की मौजूदगी से लुटेरे हैरान व परेशान हो गए और तीनों लुटेरे मौके से भागने के लिए अपने स्कूटी पर सवार होकर तेजी से बढ़ने लगे. पुलिस के जवानों ने भी उनका पीछा किया, पीछा करने पर लुटेरे स्कूटी छोड़कर बल्लीमारान की गलियों में अलग-अलग दिशाओं में भाग गए. पुलिस के जवानों ने पैदल ही उनका पीछा किया और बहादुरी के साथ उनमें से एक लुटेरे को पकड़ने में सफल रहे, जबकि अन्य दो भागने में सफल हो गए.