दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

स्कूल उद्घाटन के दौरान सिसोदिया को याद करके भावुक हुए केजरीवाल, कहा- शिक्षा क्रांति को खत्म नहीं होने देंगे

दिल्ली में एक स्कूल के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि ये मनीष सिसोदिया का ही सपना था कि दिल्ली के हर बच्चे को अच्छी शिक्षा मिले.

Arvind Kejriwal cried remembering Manish Sisodia
Arvind Kejriwal cried remembering Manish Sisodia

By

Published : Jun 7, 2023, 3:13 PM IST

मनीष सिसोदिया को याद कर रोए अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: राजधानी के बवाना विधानसभा के दरियापुर कला इलाके में बुधवार को डॉक्टर बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज एक्सीलेंस का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित शिक्षा मंत्री आतिशी एवं कई अन्य अधिकारी और नेता पहुंचे.

इस दौरान सीएम केजरीवाल पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि उनका सपना था कि हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले. लेकिन कुछ लोग चाहते हैं कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति खत्म हो जाए. हम ऐसा नहीं होने देंगे. सीएम ने आगे कहा कि हमने यहां एक स्कूल बनाने का वादा किया था और अब बवाना विधानसभा को दो स्कूल मिल रहे हैं. स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के साथ दूसरे स्कूल का भी काम चल रहा है. जल्द पूरा हो जाएगा.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाहर कई आरोपी घूम रहे हैं जिन पर कोई शिकंजा नहीं कसा जाता. पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल में डाला दिया गया है. दिल्ली की जनता सब जानती है. उन्होंने कहा कि जल्द बवाना के बच्चों को एक और स्कूल का उपहार मिलेगा.

यह भी पढ़ें-Delhi Government ने 155 और दुकानों-व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को 24 घंटे खोलने की दी मंजूरी, सीटीआई ने किया स्वागत

गौरतलब है कि दिल्ली आबकारी घोटाला मामले में मनीष सिसोदिया तिहाड़ जेल में बंद हैं. उन्हें जेल में बंद हुए सौ दिन भी पूरे हो चुके हैं. हाल ही में वे हाईकोर्ट की इजाजत के बाद अपनी पत्नी से मिलने मथुरा रोड स्थित अपने आवास पर भी गए थे. हालांकि उनकी पत्नी की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उन्होंने अस्पताल में भर्ती किया गया था, जिसके चलते मनीष सिसोदिया को बिना उनसे मिले ही तिहाड़ जेल लौटना पड़ा था.

यह भी पढ़ें-राष्ट्रगान के लिए मंच पर नहीं रुके अरविंद केजरीवाल, BJP बोली- देश के लिए क्या खड़े होंगे

ABOUT THE AUTHOR

...view details