नई दिल्ली: राजधानी के बवाना विधानसभा के दरियापुर कला इलाके में बुधवार को डॉक्टर बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज एक्सीलेंस का उद्घाटन किया गया. कार्यक्रम में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित शिक्षा मंत्री आतिशी एवं कई अन्य अधिकारी और नेता पहुंचे.
इस दौरान सीएम केजरीवाल पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को याद कर भावुक हो गए. उन्होंने कहा कि उनका सपना था कि हर बच्चे को अच्छी से अच्छी शिक्षा मिले. लेकिन कुछ लोग चाहते हैं कि दिल्ली की शिक्षा क्रांति खत्म हो जाए. हम ऐसा नहीं होने देंगे. सीएम ने आगे कहा कि हमने यहां एक स्कूल बनाने का वादा किया था और अब बवाना विधानसभा को दो स्कूल मिल रहे हैं. स्कूल ऑफ एक्सीलेंस के साथ दूसरे स्कूल का भी काम चल रहा है. जल्द पूरा हो जाएगा.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि बाहर कई आरोपी घूम रहे हैं जिन पर कोई शिकंजा नहीं कसा जाता. पूर्व मंत्री मनीष सिसोदिया पर झूठे आरोप लगाकर उन्हें जेल में डाला दिया गया है. दिल्ली की जनता सब जानती है. उन्होंने कहा कि जल्द बवाना के बच्चों को एक और स्कूल का उपहार मिलेगा.