नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने दो कुख्यात चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी से 9 मामलों का खुलासा किया. साथ ही पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी से 13 कॉपर केबल 195 कनेक्टर सहित कई चीजें भी बरामद की.
बदमाशों की चोरी से नौ मामलों का खुलासा पुलिस ने कॉपर की 13 टेबल समेत कई चीजें की बरामदनेताजी सुभाष प्लेस थाना पुलिस ने एमटीएनएल ऑफिस में चोरी की एक वारदात में कार्रवाई करते हुए नौशाद और महबूब नाम के दो चोरों को गिरफ्तार किया है. दरअसल 2 फरवरी को पुलिस को यह जानकारी मिली कि नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके के एमटीएनएल ऑफिस में चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया. इस घटना को सुलझाने के लिए एसएसओ मौरिस नगर आशीष दलाल के देखरेख में एक टीम बनाई गई. इसके बाद जानकारी के आधार पर शकूर पुर गांव में रेड लाइट के पास ट्रैप बिछाया गया. कंप्लेंट धर्मेंद्र ने बताया कि उसने नौशाद नाम के एक व्यक्ति को पकड़ लिया और उसका एक साथी ब्रिटानिया चौक की तरफ भागने लगा. कुछ ही दूरी पर पीछा करने के बाद दूसरे साथी को भी धर दबोचा गया. इसकी पहचान महबूब के रूप में हुई है. पुलिस ने इन दोनों के पास से तेरा कॉपर की टेबल और 195 कनेक्टर के साथ-साथ कई चीजें भी बरामद की हैं.
ये भी पढ़ें-मनजिंदर सिंह सिरसा ने कंगना रनौत पर देशद्रोह के मुकदमे की मांग की
पुलिस ने नौ वारदातों के खुलासे का किया दावा
पुलिस लगातार इन दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. जिससे उनके द्वारा की गई चोरी की अन्य वारदातों का भी खुलासा किया जा सके. फिलहाल अब तक की पूछताछ में पुलिस चोरी की नौ वारदातों के खुलासे का दावा कर रही है जो कि नेताजी सुभाष प्लेस थाना इलाके में ही अंजाम दी गई थी.