नई दिल्ली: अपना कर्ज उतारने के लिए अपने बीमार फूफा के बैंक एकाउंट सेंधमारी करने के आरोपी को उत्तरी जिले की साइबर थाना पुलिस (Cyber Thana Police of Northern District) ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बीते एक साल से फूफा के खाते से धीरे-धीरे करके 2.45 लाख रुपए निकाल लिए थे. पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली शराब घोटाले के आरोपी दिनेश अरोड़ा को CBI बनाएगी सरकारी गवाह
उत्तरी जिले के डीसीपी सागर सिंह कलसी ने बताया कि बीते कुछ दिनों से नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर साइबर ठगी की शिकायतें लगातार मिल रही थीं. शिकायतकर्ता ने भी साइबर पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कराई थी. शिकायतकर्ता विश्वास कुमार ने बताया कि पिता दिल्ली जलबोर्ड से रिटायर्ड हैं और फिलहाल बीमार (लकवा से पीड़ित) हैं. किसी ने उनके पेंशन बैंक एकाउंट में सेंध लगाकर 2.45 लाख रुपये निकल लिए. शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर 15 अक्टूबर को छानबीन शुरू की.