नई दिल्ली:अंबेडकर यूनिवर्सिटी में एमबीए के शैक्षणिक सत्र 2020-22 में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. इच्छुक छात्र अंबेडकर यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर 14 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. वहीं ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2019 तक है. ज्ञात हो कि एमबीए में दाखिला लेने वाले छात्रों को दो स्तरीय प्रवेश परीक्षा देनी होगी जिसमें सफल होने के बाद साक्षात्कार के आधार पर ही छात्रों को दाखिला मिल सकेगा.
दो स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित होगी
अंबेडकर विश्वविद्यालय द्वारा दो स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाएगी, जिसमें एयूडी एमबीए एंट्रेंस टेस्ट के पहले स्तर की परीक्षा में कुल 90 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जो वर्बल एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एबिलिटी पर आधारित होंगे. वहीं मूल्यांकन के दौरान हर सही उत्तर के लिए छात्र को 4 नंबर दिए जाएंगे. जबकि गलत उत्तर के लिए एक नंबर काट लिया जाएगा. वहीं दूसरे स्तर पर एयूडी एमबीए एप्टिट्यूड और जनरल अवेयरनेस टेस्ट लिया जाएगा. जिसमें कुल 60 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे जो सामान्य ज्ञान और एनालिटिकल एबिलिटी पर आधारित होंगे. वहीं इसकी मूल्यांकन प्रक्रिया पहले स्तर के टेस्ट जैसी ही होगी.
लेखन के लिए 45 मिनट का समय