नई दिल्ली: किसान ट्रैक्टर रैली में देश के अलग-अलग राज्यों से लोग किसानों का समर्थन करने आ रहे हैं. इसी कड़ी में स्टूडेंट फेडरेशन भी दिल्ली के सिंघु बॉर्डर में किसानों का समर्थन करने के लिए पहुंचा. सिंघु बॉर्डर पर आंध्र प्रदेश से करीब 60 स्टूडेंट्स आए हैं, जो ट्रैक्टर रैली में शामिल होंगे और किसानों के इस आंदोलन में अपनी भागीदारी दिखाएंगे.
आंदोलन के शुरुआती दौर में ही किसानों ने 26 जनवरी को होने वाली ट्रैक्टर रैली की घोषणा कर दी थी. इसको लेकर दिल्ली पुलिस और किसानों के बीच में कई राउंड वार्ता भी हुई. कई मीटिंग्स के बाद आखिरकार ये समझौता हुआ कि एक रूट मैप के तहत किसान ट्रैक्टर रैली निकालेंगे और अपनी मांगों को सरकार तक पहुंचाएंगे.
समर्थन करने पहुंचे स्टूडेंट्स