नई दिल्लीःउत्तरी दिल्ली के शास्त्री नगर इलाके में स्थित दिल्ली सरकार के स्कूल की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है. एक संदिग्ध व्यक्ति नशे की हालत में स्कूल के अंदर घुस आया. परिजनों का आरोप है कि संदिग्ध शख्स स्कूल में बच्चा चुराने के लिए घुसा था. वहीं परिजनों का ये भी कहना था कि जब स्कूल का गार्ड बच्चों के परिजनों को स्कूल में घुसने नही देते, तो ये शख्स नशे की हालत में अंदर कैसे घुस गया? फिलहाल आरोपी को पकड़ लिया गया है और स्कूल प्रबंधन ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया है.
जब घटना की जानकारी परिजनों की मिली तो वे स्कूल के बाहर बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर हंगामा करना शुरू कर दिया. परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि स्कूल शुरू होने से छुट्टी होने तक परिजनों को अंदर घुसने तक नहीं दिया जाता है तो ये शख्स नशे की हालत में स्कूल में कैसे घुस गया? यदि किसी छात्र या छात्रा के साथ कुछ अनहोनी घटना होती तो उसकी जिम्मेदारी किसकी होती? उनका कहना था कि इस शख्स ने बच्ची को उठाने की कोशिश की.