नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में केजरीवाल सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में कई बड़े काम किए हैं. वर्तमान समय में राजधानी के कई जगहों पर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (School of Specialized Excellence) का उद्घाटन किया जा रहा है, ताकि दिल्ली के बच्चे प्रोफेशनल कोर्सेज की पढ़ाई आसानी से कर सकें. मंगलवार को इसी कड़ी में दिल्ली के राणा प्रताप बाग में डॉ. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का उद्घाटन किया. इस दौरान शिक्षा मंत्री आतिशी ने स्कूल का उद्घाटन करते हुए कहा कि दिल्ली के स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल को देशभर के स्कूलों से बेहतर बताया.
स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल में प्रोफेशनल कोर्सेज की पढ़ाई: शिक्षा मंत्री आतिशी द्वारा बताया गया कि भारत के इतिहास में आज तक इतना शानदार स्कूल नहीं बना था. दिल्ली के सरकारी स्कूल देश के लिए बेंचमार्क बनते जा रहे हैं. प्रतिभाओं को उभारने के लिए दिल्ली में स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस बनाए जा रहे हैं. इसमें इंजीनियरिंग, मेडिकल और आईटी-आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के साथ-साथ कई अन्य प्रोफेशनल कोर्स की पढ़ाई भी कराई जाएगी. दिल्ली में 30 से ज्यादा स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस स्कूल हैं. इसमें करीब 4400 सीटों के लिए इंट्रेंस एग्जाम होगा, जिसके लिए 96, 000 अप्लीकेशन आई हैं.
ये भी पढ़ें:गेस्ट टीचरों को नियमित करने के आदेश वाली फाइल शिक्षा निदेशालय से गुम