दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली अग्निकांड: नगर निगम में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी, AAP-BJP आमने-सामने - अग्निकांड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप

राजधानी दिल्ली में हुए अग्निकांड के बाद निगम में राजनीति तेज हो गई है. सभी पार्टियां एक दूसरे पर आरोप लगा रहे हैं.

allegations and counter-allegations regarding in the Delhi fire tragedy
अग्निकांड को लेकर आरोप-प्रत्यारोप

By

Published : Dec 10, 2019, 3:51 AM IST

Updated : Dec 10, 2019, 7:20 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में हुए भीषण अग्निकांड को लेकर राजनीति तेज होती जा रही है. निगम में भी अब इसका असर दिखने लगा है. निगम में मौजूद तीनों राजनीतिक दल एक दूसरे पर इस दर्दनाक हादसे के लिए जिम्मेदार होने का ठीकरा फोड़ रहे हैं.

अग्निकांड के बाद निगम में राजनीति

मामले में उत्तरी दिल्ली नगर निगम के स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन जयप्रकाश इस घटना के लिए दिल्ली सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि फिल्मिस्तान में स्थित फैक्ट्री जिसमें ये हादसा हुआ है. वहां 25 किलो वाट का बिजली का कनेक्शन दिया गया था, जबकि कनेक्शन की कैटेगरी घरेलू थी.

कांग्रेस ने 'आप' को बताया अग्निकांड का जिम्मेदार
उत्तरी दिल्ली नगर निगम में कांग्रेस नेता मुकेश गोयल ने हादसे के लिए आम आदमी पार्टी और निगम में शासित बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि दोनों ने ही अपने-अपने स्तर पर गलतियां की हैं. अगर वह गलतियां नहीं करते तो इस तरह का हादसा नहीं होता.

नेता विपक्ष ने बीजेपी को ठहराया जिम्मेदार
नेता विपक्ष सुरजीत सिंह पंवार ने इस पूरे हादसे के लिए निगम को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि एमसीडी की नाक के नीचे बिना लाइसेंस के ये फैक्ट्री कैसे चल रही थी. नियमों का पालन हो इसकी देखरेख करना निगम की जिम्मेदारी होती है.

Last Updated : Dec 10, 2019, 7:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details