दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में 15 जनवरी से खुलेंगे सभी स्कूल, समय में हुआ बदलाव, जानें

All schools will open in Delhi: दिल्ली में कल यानी सोमवार से सभी स्कूल खुल जाएंगे. हालांकि, घने कोहरे के कारण स्कूल खुलने के समय में बदलाव किया गया है. सुबह 9 बजे के पहले कोई स्कूल नहीं खुलेगा.

d
d

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 14, 2024, 5:26 PM IST

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज से विंटर वेकेशन खत्म हो रहा है. कल यानी 15 जनवरी से स्कूल खोल दिए जाएंगे. दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से नया आदेश जारी कर दिया गया है. हालांकि, ठंड और कोहरे के कारण स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. सरकार की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक सोमवार कल सुबह 9 बजे से पहले स्कूल नहीं खुलेंगे. साथ ही शाम 5 बजे के बाद क्लासेज नहीं होंगी.

जारी आदेश में सोमवार से सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है. कहा गया है कि सभी क्लास फिजिकल मोड में चलेंगी, लेकिन ठंड के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. इस आदेश के अनुसार दिल्ली में सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल सोमवार से शुरू कर दी गई है. इसमें नर्सरी, केजी और प्राइमरी कक्षाएं भी शामिल हैं. कोई भी स्कूल सुबह 9 बजे से पहले शुरू नहीं होगा और शाम 5 बजे के बाद नहीं चलेगा. लेकिन घने कोहरे के कारण एहतियात बरतते हुए अगले निर्देश तक कोई भी स्कूल (डबल शिफ्ट स्कूल सहित) सुबह 9 बजे से पहले शुरू नहीं होगा और शाम 5 बजे से बाद कक्षाएं नहीं चलेगी.

दिल्ली शिक्षा निदेशालय ने जारी किया आदेश.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली-एनसीआर में शीतलहर और कोहरे का कोहराम, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

इसके साथ ही शिक्षण और गैर-शिक्षक कर्मचारी हमेशा की तरह ड्यूटी पर आएंगे. इसकी सूचना सभी छात्रों, अभिभावकों और कर्मचारियों को एसएमएस सुविधा, फोन कॉल, एसएमसी और संचार के अन्य उपयुक्त माध्यमों के माध्यम से आज ही सूचित करना होगा. दिल्ली में कड़ाके की ठंड के चलते 14 जनवरी तक कक्षा पांचवीं तक के स्कूलों की छुट्टियां कर दी गई थी. हालांकि, इस आदेश में यह भी कहा गया है कि कोहरे को देखते हुए स्कूल प्रबंधन को ऐतिहातन बरतने की सलाह दी गई है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर ग्रैप-3 के प्रतिबंध लागू, इन चीजों पर रहेगा बैन

ABOUT THE AUTHOR

...view details