नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में आज से विंटर वेकेशन खत्म हो रहा है. कल यानी 15 जनवरी से स्कूल खोल दिए जाएंगे. दिल्ली शिक्षा निदेशालय की तरफ से नया आदेश जारी कर दिया गया है. हालांकि, ठंड और कोहरे के कारण स्कूल की टाइमिंग में बदलाव किया गया है. सरकार की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक सोमवार कल सुबह 9 बजे से पहले स्कूल नहीं खुलेंगे. साथ ही शाम 5 बजे के बाद क्लासेज नहीं होंगी.
जारी आदेश में सोमवार से सभी स्कूलों को खोलने का आदेश दिया गया है. कहा गया है कि सभी क्लास फिजिकल मोड में चलेंगी, लेकिन ठंड के कारण स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. इस आदेश के अनुसार दिल्ली में सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए स्कूल सोमवार से शुरू कर दी गई है. इसमें नर्सरी, केजी और प्राइमरी कक्षाएं भी शामिल हैं. कोई भी स्कूल सुबह 9 बजे से पहले शुरू नहीं होगा और शाम 5 बजे के बाद नहीं चलेगा. लेकिन घने कोहरे के कारण एहतियात बरतते हुए अगले निर्देश तक कोई भी स्कूल (डबल शिफ्ट स्कूल सहित) सुबह 9 बजे से पहले शुरू नहीं होगा और शाम 5 बजे से बाद कक्षाएं नहीं चलेगी.