नई दिल्ली:जर्जर इमारतों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर चांदनी चौक की विधायक अलका लांबा ने नगर निगम पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि सदर में दो हादसों के बाद भी नगर निगम ने सबक नहीं लिया.
निगम में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के नेताओं ने भी एक्शन ना लेने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है.
चांदनी चौक से विधायक अलका लांबा ने जर्जर इमारतों के मामले में निगम के ऊपर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ईटीवी भारत की टीम से बातचीत करते हुए अलका लांबा ने सीधे तौर पर जर्जर इमारतों के मामले में निगम को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि निगम के अंदर व्याप्त भ्रष्टाचार के कारण जर्जर इमारतों के खिलाफ कोई एक्शन नहीं लिया जा रहा है. अकेले चांदनी चौक क्षेत्र में ऐसी कई जर्जर इमारतें हैं, जिनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की जरूरत है. अवैध रूप से निर्माण हो रहे हैं, लेकिन निगम ने अपनी आंखें बंद कर ली हैं.