नई दिल्ली: अलीपुर थाना इलाके में टाटा मोटर्स के शोरूम में भीषण आग लग गई. दमकल की 4 गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया है. अलीपुर के बुढ़पुर इलाके में टाटा मोटर्स के शोरूम में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई, टाटा मोटर्स के इस शोरूम में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है. शोरूम में काफी नई गाड़ियां खड़ी थी और इसके पीछे की तरफ एक वर्कशॉप थी. आग सबसे पहले वर्कशॉप से ही लगना शुरू हुई जिसके बाद देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया.
लोगों का आरोप है कि दमकल की गाड़ी करीब 1 घंटे बाद आई, जिसके कारण शोरूम में आग बढ़ती ही चली गई.. और देखते ही देखते आग इतनी भयानक हो गई कि दमकल की गाड़ियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. इस हादसे में शोरूम में रखी हुई कई गाड़ियां जलकर राख हो गई जिसके चलते लाखों का नुकसान हो गया.