नई दिल्लीः देशभर में फैले कोरोना वायरस से बचाव की रणनीति को लेकर ईटीवी भारत ने अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान सुष्मिता देव ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए महिला कांग्रेस प्रतिबद्ध है और उनके द्वारा लगातार मास्क बनाकर विभिन्न एजेंसियों को भेजा जा रहा है.
घरेलू हिंसा के मुद्दे को उठाया
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान घरेलू हिंसा के मामले में वृद्धि देखने को मिल रही है. लेकिन अफसोस की बात है कि अभी तक सरकार ने इस दिशा में कोई कठोर कानून नहीं बनाया है. महिलाओं को इस समय दोहरी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि एक तरफ वह घर की देखभाल कर रही है, वहीं कई महिलाओं को अभी घरेलू हिंसा का भी सामना करना पड़ रहा है. इसलिए जरूरत है एक ऐसे सख्त कानून की जो महिलाओं को उनका अधिकार दे सके. तभी यह देश हर मोर्चे पर सफल होगा.