नई दिल्लीःएम्स नर्स यूनियन (AIIMS nurses union) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को एक पत्र लिखा है. इस पत्र में नर्स यूनियन ने अपने 18 से 45 वर्ष के परिजनों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगवाने की मांग की है. बता दें कि कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दिल्ली में टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है.
एम्स नर्स यूनियन ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) को वैक्सीन के लिए लिखे पत्र में कहा कि दिल्ली सरकार के द्वारा उठाए गए कदम से सभी हेल्थ केयर वर्कर को कोवैक्सीन की दोनों डोज लग गई है. वहीं एम्स नर्स यूनियन ने कहा कि लेकिन वैक्सीन के लिए परिजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.