दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ऑक्सीजन देने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - आदर्श नगर क्राइम समाचार

नॉर्थ वेस्ट जिले की आदर्श नगर पुलिस ने मेडिसिन, ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शिव कुमार है, जो दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला है.

adarsh nagar police arrested cheater
आदर्श नगर पुलिस गिरफ्तार

By

Published : May 4, 2021, 7:04 AM IST

नई दिल्लीः नॉर्थ वेस्ट जिले की आदर्श नगर पुलिस ने मेडिसिन, ऑक्सीजन सिलेंडर की ब्लैक मार्केटिंग करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान शिव कुमार है, जो दिल्ली के मंगोलपुरी इलाके का रहने वाला है. रविवार को हेमंत कुमार गुलियानी ने आदर्श नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई थी.

ऑक्सीजन देने के नाम पर ठगी का मामला

गुलियानी ने पुलिस को बताया कि उनके पिता कोरोना वायरस से पीड़ित हैं और उनका ऑक्सीजन लेवल भी बहुत नीचे जा रहा है. इसी लेकर उन्होंने मदद मांगनी चाही और कई सोशल साइट्स पर मैसेज भी किए. इस दौरान उसकी शिव कुमार से फोन पर बात हुई. जो एक ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए 45 हजार रुपये मांगे.

यह भी पढ़ेंः-ग्रेटर नोएडा: शराब से लदे ट्रक को चोरी करने वाले 5 गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि डिजिटल एप के द्वारा पैसे भी भेजे गए, लेकिन उसके पास ऑक्सीजन सिलेंडर नहीं पहुंचा. मामले की गंभीरता को देखते हुए आदर्श नगर पुलिस ने जांच शुरू की और शिव कुमार को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details