दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एक्टर सोनू सूद ने 'थान सिंह की पाठशाला' के बच्चों से की मुलाकात, दिल्ली पुलिस के कामों की सराहना की

अभिनेता सोनू सूद ने लाल किले चौकी पहुंचकर थान सिंह की पाठशाला के बच्चों से मुलाकात की. एक वीडियो में उन्हें बच्चों के साथ दिल्ली पुलिस की तारीफ करते देखा जा रहा है. उन्होंने कहा कि कांस्टेबल थान सिंह काफी उम्दा काम कर रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 11, 2023, 12:00 PM IST

एक्टर सोनू सूद ने बच्चों से की मुलाकात

नई दिल्लीःलाल किले के पास दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल के द्वारा चलाई जा रही थान सिंह की पाठशाला के बच्चों से एक्टर सोनू सूद ने मुलाकात की है. सोनू सूद ने इन बच्चों के साथ एक वीडियो भी बनाया है. वीडियो में सोनू सूद दिल्ली पुलिस की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल थान सिंह का यह बेहद ही सराहनीय कदम है. थान सिंह देश का ही नहीं दिल्ली पुलिस का भी नाम रोशन कर रहे हैं. वीडियो में वह दिल्ली पुलिस के समर्थन में बच्चों संग नारेबाजी भी करते दिख रहे हैं और इस दौरान बच्चों के चेहरे पर भी काफी खुशी देखी जा रही है.

सोनू सूद ने कहा कि आज मैं लाल किले के पास चौकी पर खड़ा हूं और मेरे साथ कांस्टेबल थान सिंह हैं. जिनकी तारीफ और कहानी मैंने काफी सुनी है. मैं खुद उनकी एक कहानी मीडिया पर शेयर किया था. आज मैं उनसे मिलने के लिए यहां पर आया हूं. बच्चों से मुलाकात की है. बच्चे काफी खुश नजर आ रहे हैं. बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का काम दिल्ली पुलिस कर रही है. कांस्टेबल थान सिंह दिल्ली पुलिस के रियल हीरो हैं. वे बच्चों का ध्यान रखते हैं और बच्चों के चेहरे पर खुशियां लाते है.

बता दें, 8 साल पहले लाल किले की पार्किंग में एक पाठशाला के रूप में मुहिम की शुरुआत कांस्टेबल थान सिंह ने की थी. उस पाठशाला का नाम ही उन्होंने थान सिंह की पाठशाला रखा था. आज के समय में यहां पर 100 से अधिक वंचित परिवारों के बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं. बच्चों को मुफ्त भोजन की व्यवस्था पास के ही गुरुद्वारे की तरफ से होती है. यूनिफॉर्म और किताब कॉपी की व्यवस्था भी वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा कराई जाती है. इस पाठशाला में आसपास के झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले बच्चे भी पढ़ने के लिए पहुंचते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details