दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ एमसीडीः सदन में अनुशासनहीनता पर होगी कार्रवाईः मेयर जयप्रकाश - मेयर जयप्रकाश

नॉर्थ एमसीडी के मेयर जयप्रकाश ने कहा कि कि अगले सदन से यदि किसी भी पार्षद के द्वारा अनुशासनहीनता और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया जाता है, तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी.

action will be taken on indiscipline in north mcd house
नॉर्थ एमसीडी

By

Published : Aug 28, 2020, 8:39 PM IST

नई दिल्लीः नॉर्थ एमसीडी के सदन में हो रहे हंगामे और नियमों के उल्लंघन को देखते हुए अगले सदन में अतिरिक्त मार्शलों की नियुक्ति तय मानी जा रही है. इसी बीच सदन में आम आदमी पार्टी के पार्षदों की तरफ से हंगामे के बाद मेयर जयप्रकाश ने आज ईटीवी भारत से पूरे मामले पर बातचीत की.

सदन में अनुशासनहीनता पर होगी कार्रवाई!

उन्होंने कहा कि जिस तरह से आप के पार्षदों ने सदन की गरिमा भंग की और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन किया. उसकी वह कड़े शब्दों में निंदा करते हैं. मेयर ने कहा कि अगले सदन में अनुशासनहीनता ओर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन ना हो इसके लिए निगम जरूरी इंतजाम कर रही है.

'आप' पार्षदों में समझ की कमी'

उन्होंने कहा कि अगले सदन में अनुशासनहीनता और सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने पर पार्षदों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाएगी. नॉर्थ एमसीडी के मेयर ने कहा कि सदन में 'आप' पार्षदों के द्वारा अनुशासनहीनता और सोशल डिस्टेंस के उल्लंघन की तस्वीरें दर्शाती है कि 'आप' पार्षदों में अनुशासन और समझ की कमी है.मेयर ने कहा कि आम आदमी पार्टी के तीन विधायक भी उस समय सदन में मौजूद थे. लेकिन किसी ने भी 'आप' पार्षदों को अनुशासनहीनता करने से नहीं रोका जो गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details