दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नार्थ दिल्ली: रेमेडेसीवर इंजेक्शन दिलाने के नाम पर करता था ठगी, गिरफ्तार - डीसीपी नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट एन्टो एल्फांसो

ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने रेमेडेसीवर इंजेक्शन के नाम पर ठगी करने वाले आरोपी को पकड़ा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज आगे की जांच में जुट गई है.

Remedesiver injection swindle
रेमेडेसीवर इंजेक्शन ठगी

By

Published : May 10, 2021, 9:41 PM IST

नई दिल्ली:एंटी ऑटो थेफ्ट स्क्वाड ने रेमेडेसीवर इंजेक्शन दिलाने के नाम पर ठगी के मामले का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. डीसीपी नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट एन्टो एल्फांसो के अनुसार एएटीएस के एसआई राजपाल और हेड कॉन्स्टेबल मुनेश ने रेमेडेसीवर इंजेक्शन दिलाने के नाम पर ठगी की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसकी पहचान लाजपत नगर के अनुज कुमार आनंद के रूप में हुई है.

पढ़ें- दिल्ली: 20 फीसदी से नीचे आई कोरोना संक्रमण दर, 24 घंटे में 319 की मौत

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया मामला दर्ज

पश्चिम विहार की अंकित उप्रेती ने पुलिस को बताया कि उसने आरोपी से 4 रेमेडेसीवर इंजेक्शन की मांग की. आरोपी ने 18 हजार रुपये प्रति इंजेक्शन के हिसाब से 72 हजार में डील फाइनल की और आधी रकम एकाउन्ट में जमा करने को कहा.

कुछ टेक्निकल इशू की वजह से वो 25 हजार ही आरोपी के एकाउन्ट में ट्रांसफर कर पाई. पैसे ट्रांसफर करने के बाद उसे आरोपी के कई लोगों से ठगी का पता चला. जिसकी शिकायत पीड़िता ने सब्ज़ी मंडी पुलिस को दी.

रेमेडेसीवर देने के नाम पर करता था ठगी

आरोपी जरूरतमंद लोगों से फोन पर रेमेडेसीवर इंजेक्शन देने का दावा करते हुए डील की रकम के आधे पैसे एडवांस के रूप में एकाउन्ट में मंगवाता था उसके बाद ना तो वो इंजेक्शन देता था और ना ही पैसे लौटाता था. पुलिस ने आरोपी के बैंक एकाउन्ट और कॉल डिटेल के रिकार्ड्स से आरोपी को दबोच लिया. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details