दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार - आरोपी के पास से हेरोइन बरामद

उत्तरी बाहरी जिला पुलिस की नारकोटिक्स सेल ने हेरोइन के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की तलाशी लेने पर उसकी स्कूटी से 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय मार्केट में डेढ़ करोड़ बताई जा रही है.

OUTER NORTH GOOD WORK
OUTER NORTH GOOD WORK

By

Published : May 8, 2022, 9:30 AM IST

नई दिल्ली: उत्तरी बाहरी जिला पुलिस के नारकोटिक्स सेल द्वारा एक मामले में कार्रवाई करते हुए इमरान नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के स्कूटी से तलाशी के दौरान 500 ग्राम हेरोइन भी बरामद की गई है. हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. पुलिस ने इसी मामले में पहले भी दो लोगों को गिरफ्तार किया था. पूछताछ और टेक्निकल जानकारी के आधार पर सेल ने शनिवार को एक और गिरफ्तारी की.

उत्तरी बाहरी जिला पुलिस के नारकोटिक्स सेल द्वारा इमरान नाम के एक व्यक्ति को 500 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया है. बरामद की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. FIR संख्या 170/22 पर पुलिस द्वारा कार्रवाई करते हुए पहले भी रवि और आमना नाम की दो आरोपियों को आधा किलो हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया गया था. इसी मामले में पुलिस की पूछताछ और टेक्निसल सर्विलांस के आधार पर पुलिस ने इमो उर्फ इमरान नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. इसकी स्कूटी से पुलिस ने 500 ग्राम हेरोइन बरामद किया है. हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है. इससे पहले भी आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है. फिलहाल पुलिस इसके अन्य साथियों की तलाश कर रही है.

डेढ़ करोड़ की हेरोइन के साथ आरोपी गिरफ्तार

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details