नई दिल्लीः दिल्ली सरकार के छह अस्पतालों में कर्मचारियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले सामान के स्टैंडर्ड क्वालिटी के नहीं पाए जाने के मामले में दिल्ली सरकार की भ्रष्टाचार निरोधक शाखा (एसीबी) ने मंगलवार दोपहर लोकनायक अस्पताल के परचेज विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की. साथ ही दवाईयों और अन्य सामान की खरीद से संबंधित दस्तावेज भी देखे. अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एसीबी की टीम पूछताछ करने और कागजात देखने के बाद चली गई. अस्पताल में रेड जैसी किसी भी घटना से प्रबंधन ने इनकार किया है.
दिल्ली सरकार के सबसे बड़े अस्पताल लोकनायक, जीटीबी, दीनदयाल उपाध्याय, जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी, संजय गांधी मैमोरियल और लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में खरीदे गए कॉटन बैंडेज, एब्जॉर्बेंट कॉटन, ग्लव्स, सिरिंज, सुई और हैंड सैनिटाइजर सहित कई अन्य सामान नॉट ऑफ स्टैंडर्ड क्वालिटी के पाए गए थे. इसके बाद दिल्ली सरकार के डिप्टी सेक्रेटरी (विजिलेंस) स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग राजकुमार ने पांच जनवरी को एसीबी में एफआईआर दर्ज कराई थी.
यह भी पढ़ेंः CBI ने ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल को रिश्वत लेते दबोचा, दो पुलिसकर्मी फरार