दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में फरार चल रहा इनामी बदमाश हुआ गिरफ्तार, 25 हजार का था इनाम - शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव

जहांगीरपुरी हिंसा मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को उत्तर-पश्चिमी जिले की एएटीएस ने गिरफ्तार किया है.आरोपी की पहचान जहांगीरपुरी के सलमान उर्फ सुलेमान के रूप में हुई. जहांगीरपुरी उपद्रव के बाद से आरोपी अपने ठिकाने बदल-बदलकर मुंबई व पश्चिम बंगाल में था.

d
d

By

Published : Feb 13, 2023, 8:02 PM IST

डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली के उत्तरी पश्चिमी जिला के एटीएस टीम ने जहांगीरपुरी हिंसा मामले के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि आरोपी जहांगीरपुरी हिंसा के बाद से ही फरार चल रहा था. वह पुलिस से बचने के लिए अलग-अलग राज्यों में अपना ठिकाना बदल रहा था, लेकिन आखिरकार उत्तरी पश्चिमी जिले की एएटीएस की टीम ने उसे धर दबोचा.

शनिवार को जिले की एएटीएस टीम को जानकारी मिली थी कि जहांगीरपुरी हिंसा मामले में शामिल आरोपी इलाके में घूम रहा है. इसे पकड़ने के लिए इंस्पेक्टर परमजीत के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. एटीएस की टीम ने बताई गई जगह पर जाल बिछाया और आखिरकार वहां से आरोपी सुलेमान को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के दौरान सुलेमान ने बताया कि हिंसा के बाद वह फरार हो गया था और ठिकाने बदलकर मुंबई व पश्चिम बंगाल में रह रहा था. जांच के दौरान पता लगा कि सुलेमान जनवरी 2021 में जेल से बाहर आया था.

इसे भी पढ़ें:पत्नी पहुंची गर्लफ्रेंड के घर तो पति ने दे दिया तीन तलाक, मामला दर्ज

यह अप्रैल 2022 में हनुमान जयंती पर निकाली जा रही शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव में भी शामिल था. हिंसा की पूरी वारदात को अंजाम देने के बाद जब मामला बढ़ा तो सुलेमान मौके से फरार हो गया था. पुलिस इसकी तलाश लगातार कर रही थी, लेकिन शातिर अपराधी पुलिस से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदलता जा रहा था. बार-बार ठिकाने बदलने की वजह से वह पुलिस की पकड़ से बाहर हो रहा था, लेकिन अब आखिरकार पुलिस ने उसे धर दबोचा. फिलहाल उत्तरी पश्चिमी जिला पुलिस लगातार आरोपी से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

इसे भी पढ़ें:दिल्ली में चोरों के हौसले बुलंद, बीजेपी MLA ओम प्रकाश शर्मा के दफ्तर में लगातार तीसरी बार चोरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details