नई दिल्ली: बादली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपने ही पार्टी के विधायक से नाखुश नजर आ रहे हैं. विधायक के खिलाफ अब पोस्टर भी चिपकाए जा रहे हैं. पोस्टर में लिखा है 'अजय यादव तेरी खैर नहीं केजरीवाल तुम से बैर नहीं'. यह नाराजगी इसलिए जताई जा रही है कि बादली विधानसभा में जहांगीरपुरी को विधायक ने अनदेखा किया है.
बादली: AAP कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ लगाए पोस्टर - विधायक
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता अपने ही विधायक से नाखुश नज़र आ रहे हैं. बादली विधानसभा क्षेत्र में विधायक अजय यादव के खिलाफ सामाजिक तौर पर पोस्टर भी चिपका कर 'आप' कार्यकर्ता उनके अपना विरोध जता रहे हैं.
अपनी ही पार्टी के विधायक के खिलाफ लगाए पोस्टर
विधानसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है और यही मौका है जब कार्यकर्ता अपनी शक्ती का एहसास नेताओं को करवाते हैं. कुछ ऐसा ही एहसास आजकल आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता बादली विधानसभा में भी कराने की कोशिश कर रहे हैं. बादली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अपनी ही पार्टी के विधायक अजेश यादव के खिलाफ जगह-जगह पोस्टर लगवा दिए है.
इन पोस्टरों पर कार्यकर्ताओं ने अपनी फोटो भी छपवाई हैं और विधायक से नाराजगी का कारण भी बताया है. पोस्टर में लिखा है 'अजय यादव तेरी खैर नहीं केजरीवाल तुमसे बैर नहीं' यानी यह कार्यकर्ता अभी भी पार्टी के साथ जुड़े हुए हैं. पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को पसंद कर रहे हैं लेकिन स्थानीय विधायक अजय यादव से इन लोगों की नाराजगी है.