दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वेस्ट टू एनर्जी प्लांट के उद्घाटन को आप ने बताया फर्जी, कहा- कूड़े का पहाड़ देख जाइए...

दिल्ली में गुरुवार को केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने ओखला में वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन किया. वहीं, दूसरी तरफ आप विधायक दुर्गेश पाठक ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट उद्घाटन को फर्जी (inauguration of waste to energy plant is fake) बताया.

inauguration of waste to energy plant is fake
inauguration of waste to energy plant is fake

By

Published : Oct 20, 2022, 6:14 PM IST

Updated : Oct 20, 2022, 8:01 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जहां इसके फायदे गिनाए वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों को 'आप' पर निर्भर बनाना चाहती है, जबकि मोदी सरकार लोगों को आत्मनिर्भर बना रही है. गृह मंत्री के इस बयान पर अब राजनीति तेज हो गई है.

आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा है कि आज गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में फर्जी उद्घाटन (inauguration of waste to energy plant is fake) किया है. हमने और दिल्ली वालों ने उनसे विनती की है कि वह भाजपा के दिए कूड़े के 3 पहाड़ देखकर जाएं.

दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के बच्चे बच्चे को पता है कि यह 3 कूड़े के पहाड़ किसने दिए. एमसीडी में भाजपा 15 साल से है और इन 15 साल में भाजपा ने तीन कूड़े के पहाड़ गिफ्ट के तौर पर दिए. इसे साफ करने के लिए आज तक कुछ नहीं किया गया.

उन्होंने गृह मंत्री के तीन साल में कूड़े के पहाड़ को साफ करने की बात पर कहा कि दिल्ली वाले अब ये मौका भाजपा को नहीं देंगे. 17 साल कम नहीं होते हैं. दुर्गेश पाठक ने कहा कि अमित शाह एक बात बड़ी ईमानदारी से बोल गए कि हम आपको 'आत्मनिर्भर' बना देंगे, मतलब दिल्ली वाले कूड़े के पहाड़ खुद ही साफ कर लें. इसमें भाजपा और एमसीडी कोई मदद नहीं करने वाली.

आप नेताओं ने किया प्रदर्शन

उन्होंने आगे कहा कि 15 साल में दिल्ली सरकार ने भाजपा एमसीडी को 1.5 लाख करोड़ से अधिक रूपए दिए, लेकिन ये सारा पैसा खा गए. पिछले 5 साल में केंद्र सरकार ने एमसीडी को एक रुपया भी नहीं दिया है जबकि ये भाजपा का वादा था. सोचने वाली बात यह है कि स्वच्छता सर्वे के 45 शहरों में आज देश की राजधानी दिल्ली का स्थान 37वां है.

इससे पहले भलस्वा लैंडफिल साइट पर आप विधायक दुर्गेश पाठक ने पार्टी के अन्य कार्यकर्तओं के साथ प्रदर्शन किया था और कहा था कि भलस्वा लैंडफिल साइट के आसपास रहने वाले लोग जिस तरीके का नारकीय जीवन जी रहे हैं और उसके लिए सीधे तौर पर भाजपा जिम्मेदार है.

यह भी पढ़ें-केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किया वेस्ट 2 एनर्जी प्लांट का उद्घाटन, जानें दिल्ली को क्या होगा लाभ

उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि नगर निगम द्वारा एक लैंडफिल साइट की शुरुआत की गई थी जिसको भारतीय जनता पार्टी ने इतना विशाल बना दिया है कि अब आसपास के कई किलोमीटर तक लोगों का सांस लेना तक मुश्किल हो रहा है. इसी कारण से दिल्ली में प्रदूषण भी तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा द्वारा ओखला में किए गए फर्जी उद्घाटन से आने वाले समय में जनता को कोई फायदा नहीं होगा.

इस रफ्तार से कूड़ा हटने में लगेंगे 197 सालःआप विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा शासित नगर निगम 15 साल में कूड़े के पहाड़ों को साफ नहीं कर पाया. उसको हम नगर निगम में आने पर पांच साल के भीतर साफ करेंगे. दिल्ली एमसीडी में 3 बार सरकार बनाने के बाद भाजपा को कूड़ा याद आया है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 34 महीने में 28 मिलियन टन कूड़ा साफ हुआ और 27.6 मिलियन टन नया कूड़ा आया. इस स्पीड से अगर भारतीय जनता पार्टी शासित नगर निगम ने कूड़े की सफाई कि तो इस कूड़े को साफ होने में 197 साल लगेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Oct 20, 2022, 8:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details