नई दिल्ली:राजधानी में गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने वेस्ट टू एनर्जी प्लांट का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने जहां इसके फायदे गिनाए वहीं दूसरी तरफ दिल्ली सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों को 'आप' पर निर्भर बनाना चाहती है, जबकि मोदी सरकार लोगों को आत्मनिर्भर बना रही है. गृह मंत्री के इस बयान पर अब राजनीति तेज हो गई है.
आप विधायक दुर्गेश पाठक ने कहा है कि आज गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली में फर्जी उद्घाटन (inauguration of waste to energy plant is fake) किया है. हमने और दिल्ली वालों ने उनसे विनती की है कि वह भाजपा के दिए कूड़े के 3 पहाड़ देखकर जाएं.
दुर्गेश पाठक ने कहा कि दिल्ली के बच्चे बच्चे को पता है कि यह 3 कूड़े के पहाड़ किसने दिए. एमसीडी में भाजपा 15 साल से है और इन 15 साल में भाजपा ने तीन कूड़े के पहाड़ गिफ्ट के तौर पर दिए. इसे साफ करने के लिए आज तक कुछ नहीं किया गया.
उन्होंने गृह मंत्री के तीन साल में कूड़े के पहाड़ को साफ करने की बात पर कहा कि दिल्ली वाले अब ये मौका भाजपा को नहीं देंगे. 17 साल कम नहीं होते हैं. दुर्गेश पाठक ने कहा कि अमित शाह एक बात बड़ी ईमानदारी से बोल गए कि हम आपको 'आत्मनिर्भर' बना देंगे, मतलब दिल्ली वाले कूड़े के पहाड़ खुद ही साफ कर लें. इसमें भाजपा और एमसीडी कोई मदद नहीं करने वाली.
उन्होंने आगे कहा कि 15 साल में दिल्ली सरकार ने भाजपा एमसीडी को 1.5 लाख करोड़ से अधिक रूपए दिए, लेकिन ये सारा पैसा खा गए. पिछले 5 साल में केंद्र सरकार ने एमसीडी को एक रुपया भी नहीं दिया है जबकि ये भाजपा का वादा था. सोचने वाली बात यह है कि स्वच्छता सर्वे के 45 शहरों में आज देश की राजधानी दिल्ली का स्थान 37वां है.