दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अडानी पर AAP नेता संजय सिंह का हमला, कहा- प्रधानमंत्री के दोस्त होने के कारण इनकी कंपनियों के खिलाफ जांच नहीं कर रही सेबी - विपक्ष के निशाने पर गौतम अडानी

Adani Group पर OCCRP की रिपोर्ट आने के बाद एक बार फिर विपक्ष ने बयानबाजी तेज कर दी है. AAP नेता संजय सिंह ने अडानी के साथ-साथ प्रधानमंत्री पर भी निशाना साधा है. साथ ही CBI और ED से जांच करने की मांग की है. पढ़िए संजय सिंह ने क्या-क्या कहा...

s
s

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 31, 2023, 3:24 PM IST

नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को केंद्र सरकार और अडानी पर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग कर विदेश की फर्जी कंपनियों के जरिए गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर खरीदे गए, जिससे कंपनी का शेयर बढ़ा और भारत के निवेशकों ने कंपनी का शेयर खरीदा. एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ तो अडानी की कंपनी को हजारों करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ. इस तरह देश की आम जनता के साथ भ्रष्टाचार किया गया.

उन्होंने आरोप लगाया कि सेबी को सब कुछ पता है, लेकिन कार्रवाई नहीं कर रही है. गौतम अडानी प्रधानमंत्री मोदी के दोस्त हैं. इस पर जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर सीबीआई और ईडी को पत्र लिखा जाएगा. विनोद अडानी ने अपने भाई गौतम अडानी से हजारों करोड़ रुपए भारत से मंगवाए और मॉरिशस में चैंग चू ली और नासिर अली की फर्जी कंपनियों से गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर खरीदे गए. इससे भारत में अडानी की जो कंपनियां डूबने की कगार पर थीं उनका शेयर बढ़ गया. इस मनगढ़ंत तरीके से हजारों करोड़ों रुपए का आर्थिक भ्रष्टाचार किया गया है.

CBI और ED से की जाएगी जांच की मांगः सांसद सिंह ने आगे कहा कि सेबी को इसकी जानकारी 2014 के पहले से ही थी. इस संबंध में कई शिकायतें भी मिली थीं, लेकिन इन शिकायतों पर संज्ञान नहीं लिया गया. इस तरह भारत की जनता को लूट गया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट की आंख में धूल झोंका जा रहा है. मैं इस पर ईडी, सीबीआई से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जाएगी.

यह भी पढ़ेंः अडाणी ग्रुप पर हिंडनबर्ग जैसी ही एक और रिपोर्ट, शेयर भाव में गिरावट, ग्रुप ने बताया- रीसाइकिल्ड आरोप

जनवरी में हुआ था खुलासा:संजय सिंह ने कहा कि जनवरी में हिडेनबर्ग की रिपोर्ट में इस हजारों करोड़ रुपए के आर्थिक घोटाले का खुलासा हुआ था. पार्लियामेंट में हम लोगों ने अडानी और उनकी कंपनियों की जांच करने की आवाज उठाई की मनगढ़ंत तरीके से अदानी की कंपनियों का शेयर खरीद कर उनकी कंपनियों के शेयर का दाम बढ़ाया गया, जबकि कंपनी के शेयर का वास्तविक रेट कम था. देश के आम लोगों ने कंपनी का शेयर खरीदा. जब भ्रष्टाचार का खुलासा हुआ तो कंपनी का शेयर गिर गया. इस तरह देश के निवेशकों के लाखों-करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ. सुप्रीम कोर्ट ने एक एक्सपर्ट कमेटी का गठन किया और रिपोर्ट देने को कहा. सेबी इसमें शामिल हुई.

संजय सिंह और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता रीना गुप्ता ने सेबी पर मामले में जांच न करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि से भी इसलिए अदानी और उनकी कंपनी के खिलाफ जांच नहीं कर रही है, क्योंकि अदानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दोस्त हैं. यह बहुत बड़ा मामला है इसमें सर्वोच्च न्यायालय को संज्ञान लेना चाहिए. ओसीसीआरपी से जुड़े खोजी पत्रकार इस भ्रष्टाचार का खुलासा कर सकते हैं तो एजेंसियां इस भ्रष्टाचार का खुलासा क्यों नहीं कर पा रही हैं.

यह भी पढ़ेंः OCCRP Adani : OCCRP के आरोपों के बाद अडाणी समूह के शेयरों में गिरावट

ABOUT THE AUTHOR

...view details