नई दिल्लीः आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने गुरुवार को केंद्र सरकार और अडानी पर निशाना साधा. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने कहा कि हजारों करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग कर विदेश की फर्जी कंपनियों के जरिए गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर खरीदे गए, जिससे कंपनी का शेयर बढ़ा और भारत के निवेशकों ने कंपनी का शेयर खरीदा. एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ तो अडानी की कंपनी को हजारों करोड़ों रुपए का नुकसान हुआ. इस तरह देश की आम जनता के साथ भ्रष्टाचार किया गया.
उन्होंने आरोप लगाया कि सेबी को सब कुछ पता है, लेकिन कार्रवाई नहीं कर रही है. गौतम अडानी प्रधानमंत्री मोदी के दोस्त हैं. इस पर जल्द कार्रवाई की मांग को लेकर सीबीआई और ईडी को पत्र लिखा जाएगा. विनोद अडानी ने अपने भाई गौतम अडानी से हजारों करोड़ रुपए भारत से मंगवाए और मॉरिशस में चैंग चू ली और नासिर अली की फर्जी कंपनियों से गौतम अडानी की कंपनियों के शेयर खरीदे गए. इससे भारत में अडानी की जो कंपनियां डूबने की कगार पर थीं उनका शेयर बढ़ गया. इस मनगढ़ंत तरीके से हजारों करोड़ों रुपए का आर्थिक भ्रष्टाचार किया गया है.
CBI और ED से की जाएगी जांच की मांगः सांसद सिंह ने आगे कहा कि सेबी को इसकी जानकारी 2014 के पहले से ही थी. इस संबंध में कई शिकायतें भी मिली थीं, लेकिन इन शिकायतों पर संज्ञान नहीं लिया गया. इस तरह भारत की जनता को लूट गया है. हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बावजूद सुप्रीम कोर्ट की आंख में धूल झोंका जा रहा है. मैं इस पर ईडी, सीबीआई से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की जाएगी.