नई दिल्ली :राजधानी दिल्ली में एमसीडी चुनाव के लिए मतदान जारी है. इसी बीच बुराड़ी से आम पार्टी के विधायक संजीव झा ने अपने मत के अधिकार का प्रयोग बुराड़ी स्कूल में किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सात दिसबंर को उनकी पार्टी के पक्ष में नतीजे आएंगे. संजीव झा ने कहा कि बुराड़ी विधानसभा में जनता पहले से ज्यादा जागरूक और समझदार है. काम करने वाले पार्टी और प्रत्याशियों को ही समर्थन मिलेगा. उन्होंने लोगों से ज्यादा से ज्यादो वोट करने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि जनता इस बार काम करने वाले पार्टी को चुनने वाली है, जिसमें आम आदमी पार्टी ने जो वादे किए वह पूरे किए हैं. बिजली, पानी, सड़क, अस्पताल, स्कूल यह सारी चीजें जनता के सामने है. इन्हीं मुद्दों पर आप ने काम किया जिसको ध्यान में रखते हुए जनता आज वोट करेगी. विधायक संजीव झा ने कहा कि 15 साल लगातार भारतीय जनता पार्टी एमसीडी सत्ता में बैठी है. लेकिन इन 15 सालों में भ्रष्टाचार के सिवा और कुछ नहीं किया जनता की भलाई के लिए. कोई काम ना करने वाली पार्टी को अब जनता सबक सिखाएगी.