नई दिल्लीः हरिनगर इलाके में 'आप' प्रभारी संजय त्यागी ने दो दिन पहले अपना जन्मदिन इलाके के एक सरकारी स्कूल में मनाया. जिसको लेकर बवाल मचा हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर 'आप' को घेरने में लगी है. इनका कहना है यह सरासर गलत है और इस तरह से सरकारी कार्यालय में जन्मदिन मनाना उचित नहीं है.
'आप' नेता ने स्कूल में मनाया जन्मदिन यह सवाल भी पूछ रहे हैं क्या दूसरी पार्टी के लोग भी इस तरह से जन्मदिन मनाना चाहे, तो क्या उन्हें भी इजाजत मिलेगी. दरअसल जन्मदिन मनाने के दौरान सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटो से बवाल मचा हुआ है. इस फोटो में हरि नगर विधानसभा से 'आप' पार्टी के प्रभारी संजय त्यागी केक काटते नजर आ रहे हैं. कई सारे कार्यकर्ता भी उनके साथ हैं. इस दौरान इस स्कूल के प्रिंसिपल भी पार्टी में दिख रहे हैं.
बीजेपी-कांग्रेस ने मचाया बवाल
बीजेपी नेताओं का कहना है की आम आदमी पार्टी के नेताओं ने शिक्षा के मंदिर को भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया. जो घटिया राजनीति की मानसिकता दर्शाती है. साथ ही केजरीवाल से इलाके की विधायक को बर्खास्त करने की मांग की गई है. वहीं कांग्रेसी नेता का कहना है कि इसमें सरासर स्कूल प्रिंसिपल की गलती है. उन्हें ऐसा नहीं करने देना चाहिए.
उन्होंने किहा कि शिक्षा के मंदिर में इस तरह से जन्मदिन मनाना कतई सही नहीं है. राजनीतिक पार्टियों को कम से कम स्कूल-कॉलेज में राजनीति नहीं करनी चाहिए, जिससे वहां की शिक्षा प्रभावित हो. जब इसबारे में 'आप' का पक्ष जानने के लिए इलाके की विधायक को फोन किया गया, तो उन्होंने व्यस्त होने की बात कही.