नई दिल्ली:भाजपा शासित नॉर्थ MCD पर आम आदमी पार्टी के पार्षद रविंद्र भारद्वाज ने गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि भाजपा के नेता अपने निजी हितों और एजेंडों को साधने के लिए निगम चला रहे हैं. उन्हें जनता के हितों की कोई परवाह नहीं है. भाजपा के शासनकाल में भ्रष्टाचार निगम के अंदर इस कदर बढ़ चुका है कि आज उससे दिल्ली की जनता त्रस्त हो चुकी है.
आप पार्षद ने भाजपा शासित निगम पर साधा निशाना, कहा- 4 साल में नहीं हुआ कोई काम - आप पार्षद रविंद्र भारद्वाज
भाजपा शासित नॉर्थ MCD पर आम आदमी पार्टी के पार्षद रविंद्र भारद्वाज ने गंभीर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा है कि भाजपा के नेता अपने निजी हितों और एजेंडों को साधने के लिए निगम चला रहे हैं, उन्हें जनता के हितों की कोई परवाह नहीं है.
![आप पार्षद ने भाजपा शासित निगम पर साधा निशाना, कहा- 4 साल में नहीं हुआ कोई काम AAP councilor targeted BJP-ruled north mcd delhi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-10870150-259-10870150-1614860314509.jpg)
आप पार्षद ने भाजपा शासित निगम पर साधा निशाना
आप पार्षद ने भाजपा शासित निगम पर साधा निशाना
भाजपा की प्रशासनिक व्यवस्था फेल
नॉर्थ एमसीडी में प्रत्येक वार्ड के अंदर आज हालात इतने खराब हैं कि यदि किसी भी वार्ड के अंदर कोई भी थोड़ा बहुत रिपेयर का काम कराना हो नाली का या फिर अन्य जगह का तो मेटेरियल तक वार्ड के स्टोर में मौजूद नहीं है. ताकि रिपेयर का काम हो सके. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भाजपा की प्रशासनिक व्यवस्था किस कदर फेल हो चुकी है.