नई दिल्ली:पुरानी दिल्ली के अजमेरी गेट क्षेत्र में पार्षद राकेश कुमार ने ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान साफ तौर पर कहा कि लगातार वह अपने वार्ड में कोरोना के मद्देनजर सावधानियां बरतने को लेकर जागरूकता अभियान कर रहे हैं और लोगों को भी जागरूक कर रहे हैं.
कोरोना के मामले एक बार फिर दिल्ली में तेज गति के साथ बढ़ रहे हैं.जो चिंताजनक बात है. जिसको ध्यान में रखते हुए लोगों को सुरक्षा के मद्देनजर सावधानी बरतना जरूरी है. आने वाले दिनों में होली का त्योहार है. जिसको देखते हुए लोगों को अतिरिक्त सुरक्षा का ध्यान देने की आवश्यकता है.