नई दिल्ली: बुराड़ी से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी और निवर्तमान विधायक संजीव झा बुधवार को बुराड़ी विधानसभा के अमृत विहार के हनुमान मंदिर पहुंचे. जहां उन्होंने आरती कर भगवान से आशीर्वाद लिया. इससे पहले अरविंद केजरीवाल भी मंच से हनुमान चालीसा पढ़ चुके हैं जिस पर भाजपा नेता रवि किशन ने आपत्तिजनक बयान दिया था.
संजीव झा ने बुराड़ी में हनुमान मंदिर के किये दर्शन उसके बाद ही अब आम आदमी पार्टी के जो प्रत्याशी हैं वह कहीं ना कहीं बिना कुछ कहे जवाबी सुर में दिखाई दे रहे हैं. मंदिरों में जाकर ये आरोप लगा रहे हैं कि भगवान की पूजा अर्चना करना किसी प्रकार की योजना नहीं है और ना ही भगवान पर किसी एक का अधिकार है.
अरविंद केजरीवाल भी मंच से पढ़ चुके हैं हनुमान चालीसा
इस मौके पर संजीव झा ने हनुमान जी के मंदिर में जय श्री राम और हनुमान जी के जयकारे लगाए और आरती उतारी. जब संजीव झा से पूछा गया कि ये आम आदमी पार्टी का धार्मिक मुद्दों पर काउंटर तो संजीव झा ने कहा कि वे तो पहले भी इस मंदिर में आते रहे हैं और पिछले मंगलवार को भी आए थे. साथ ही उन्होंने कहा कि दिल्ली की बुरी नजरों से रक्षा करें यही कामना की है.
चुनाव से कुछ दिनों पहले मंदिरों में जाना वाकई आस्था का मुद्दा है या फिर चुनावी मंशा ये तो खुद नेता ही जाने, लेकिन कहीं ना कहीं जिस तरीके से भाजपा नेता रवि किशन ने अरविंद केजरीवाल के हनुमान चालीसा पढ़ने पर व्यंग्य कसा उसके बाद अब आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों ने भी मंदिर जाकर जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी है.