दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP प्रत्याशी संजीव झा ने की पदयात्रा, बोले- जनता ही उनकी स्टार प्रचारक - बुराड़ी विधानसभा

आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी संजीव झा सुबह से लेकर शाम तक लोगों के बीच जा रहे हैं और वोट की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार के चुनाव प्रचार में बीजेपी के लगभग 7 से 8 स्टार प्रचारक अब तक चुनाव करने के लिए आ चुके हैं.

AAP candidate Sanjeev Jha appealed for vote
आप से प्रत्याशी संजीव झा ने की वोट अपील

By

Published : Feb 5, 2020, 6:42 PM IST

Updated : Feb 5, 2020, 7:04 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की बुराड़ी विधानसभा के चंदन विहार में आज आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी संजीव झा चुनाव प्रचार करने पहुंचे जहां लोगों ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. सैंकड़ों लोग उनके साथ इस पदयात्रा में शामिल रहे और साथ ही साथ पद यात्रा में शामिल हुए लोगों ने उनका साथ देने का भी वादा किया.

AAP प्रत्याशी संजीव झा ने की वोट अपील

लोगों ने कहा कि जिस तरीके से पिछले 5 सालों में बुराड़ी विधानसभा में काम हुआ है. उसको देखते हुए अब जनता काम के आधार पर वोट देने का मन बना चुकी है और इस बार दोबारा से संजीव झा को जिताने का भी मन बना जा चुकी है.

जनता ही है स्टार प्रचारक
दिल्ली के बुराड़ी इलाके में आम आदमी पार्टी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. आम आदमी पार्टी से प्रत्याशी संजीव झा सुबह से लेकर शाम तक लोगों के बीच जा रहे हैं और वोट की अपील कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी और जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी शैलेंद्र कुमार के चुनाव प्रचार में बीजेपी के लगभग 7 से 8 स्टार प्रचारक अब तक चुनाव करने के लिए आ चुके हैं.

लेकिन आम आदमी पार्टी के लिए संजीव झा के अलावा यहां पर कोई भी प्रचार नहीं कर रहा है. उनका कहना है कि जनता ही उनकी स्टार प्रचारक है और यही वजह है कि उन्होंने अपने चुनाव प्रचार में किसी भी बड़े नाम को नहीं बुलाया. क्योंकि उनको जनता पर भरोसा है.

Last Updated : Feb 5, 2020, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details