दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

रिठाला: AAP प्रत्याशी महेंद्र गोयल ने गिरिराज सिंह पर लगाया पैसे बांटने का आरोप - दिल्ली वोटिंग

आम आदमी पार्टी प्रत्याशी महेंद्र गोयल ने विजय विहार थाने में बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दे दी है और कहा कि यदि मेरे ऊपर कोई हमला होता है, तो उसके जिम्मेदार बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह होंगे.

MLA Mahendra Goyal accused Union Minister Giriraj Singh
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर आरोप

By

Published : Feb 8, 2020, 8:17 AM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से ठीक एक रात पहले रिठाला से निवर्तमान विधायक महेंद्र गोयल ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. महेंद्र गोयल ने आरोप लगाए कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रिठाला विधानसभा के बुध विहार फेस-वन में पैसे बांट रहे थे. इस बाबत उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत भी की है. जिस पर लगातार मामले की जांच जारी है.

AAP प्रत्याशी महेंद्र गोयल ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर लगाया आरोप

गिरिराज सिंह पर लगाया पैसे बांटने का आरोप
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने वाली है. वोटिंग से पिछली शाम को दिल्ली की रिठाला विधानसभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ऊपर आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक और प्रत्याशी महेंद्र गोयल ने आरोप लगाया है.

उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि बीजेपी सांसद यहां लगभग एक करोड़ रुपये के साथ थे, और पैसे बांट रहे थे. वो बुध विहार फेस-1 स्थित एक जेवलरी शोरूम में बैठे थे और महेंद्र गोयल ने ये भी कहा कि जब बीजेपी सांसद से पूछा के आप यहां क्या कर रहे हैं, आप ये सब गलत कर रहे हैं. इसके बाद गिरिराज सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तुम मुझे नहीं जानते हो.

गिरिराज सिंह के पीएसओ ने किया था पुलिस में फोन
इस बाबत मामले में ज्यादा जानकारी के लिए जिले के डीसीपी ने फोन पर बताया कि बीजेपी सांसद महोदय के पीएसओ की ओर से पुलिस को कॉल की गई थी कि सांसद यहां बुध विहार फेस-1 में बैठे हैं और बाहर आम आदमी पार्टी के लोग इकट्ठा होकर हंगामा कर रहे हैं.

जिसके बाद स्थानीय एसएचओ और पुलिसकर्मियों ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह को वहां से सुरक्षित निकाला. साथ ही डीसीपी ने बताया कि गिरिराज सिंह ने उक्त ज्वेलरी शॉप से कोई ज्वेलरी खरीदी थी. जिसको लेकर ये आरोप प्रत्यारोप शुरू हुआ है.

AAP प्रत्याशी ने कराई FIR
फिलहाल आम आदमी पार्टी प्रत्याशी महेंद्र गोयल ने विजय विहार थाने में बीजेपी सांसद व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के खिलाफ लिखित शिकायत दे दी है और कहा कि यदि मेरे ऊपर कोई हमला होता है, तो उसके जिम्मेदार बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह होंगे. इस घटना में आम आदमी पार्टी का एक कार्यकर्ता भी घायल हो गया है. जिसका अस्पताल में उपचार जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details