नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव से ठीक एक रात पहले रिठाला से निवर्तमान विधायक महेंद्र गोयल ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर गंभीर आरोप लगाए. महेंद्र गोयल ने आरोप लगाए कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह रिठाला विधानसभा के बुध विहार फेस-वन में पैसे बांट रहे थे. इस बाबत उन्होंने स्थानीय पुलिस स्टेशन में शिकायत भी की है. जिस पर लगातार मामले की जांच जारी है.
गिरिराज सिंह पर लगाया पैसे बांटने का आरोप
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने वाली है. वोटिंग से पिछली शाम को दिल्ली की रिठाला विधानसभा में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के ऊपर आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक और प्रत्याशी महेंद्र गोयल ने आरोप लगाया है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए बताया कि बीजेपी सांसद यहां लगभग एक करोड़ रुपये के साथ थे, और पैसे बांट रहे थे. वो बुध विहार फेस-1 स्थित एक जेवलरी शोरूम में बैठे थे और महेंद्र गोयल ने ये भी कहा कि जब बीजेपी सांसद से पूछा के आप यहां क्या कर रहे हैं, आप ये सब गलत कर रहे हैं. इसके बाद गिरिराज सिंह ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी और कहा कि तुम मुझे नहीं जानते हो.