नई दिल्ली :आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता दुर्गेश पाठक ने बुधवार को बयान जारी करते हुए कहा कि भाजपा की एमसीडी लोगों के घर तोड़ने का नोटिस दे रही रही है.जो अमानवीय है. भाजपा कोरोना के समय में दिल्लीवालों की मदद या उनका बचाव तो नहीं कर पा रही है लेकिन उन्हें परेशान करने का कोई न कोई मौका ढूंढती रहती है.ऐसे समय में जब लोग आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान हैं.
नोटिस भेजकर लोगों का घर तोड़ना ठीक नहीं
इस तरह से नोटिस भेजकर लोगों का घर तोड़ना ठीक नहीं है.आम आदमी पार्टी एमसीडी के नोटिस का विरोध करती है.भाजपा को इस तरह के नोटिस भेजना बंद कर देना चाहिए.
लोग आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि आज कोरोना के समय में पिछले एक साल में पूरा देश, पूरी दिल्ली तबाह हो चुकी है. लोग आर्थिक रूप से बहुत ज्यादा परेशान हैं. लोगों का व्यापार खत्म हो गया है.ऐसी गंभीर स्थिति में भी भारतीय जनता पार्टी की एमसीडी दिल्ली की जनता को सताने से बाज नहीं आ रही है. भारतीय जनता पार्टी के पार्षद भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी में पूरी तरह से डूब चुके हैं.
घर का खर्च मुश्किल से चल रहा
दुर्गेश पाठक ने कहा, आज जब लोगों का काम धंधा छूट गया है. लोग अपने घरों में बैठे हैं, उनके घर का खर्च ही मुश्किल से चल रहा है तो ऐसे समय में एमसीडी लोगों के घर तोड़ने का नोटिस दे रही रही है. यह तो बहुत ही अमानवीय है. ऐसा कोई कैसे कर सकता है? यह बहुत ही गलत है और ऐसा नहीं करना चाहिए. हम जानते हैं कि पूरी दिल्ली में मकानों से लैंटर माफिया चलते हैं.
ये भी पढे़ंः नॉर्थ एमसीडी के मेयर ने आम आदमी पार्टी के आरोपों का किया खंडन
पूरी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी के पार्षद और नेता एक लैंटर के दलाल के रूप में काम करते हैं. पहले लोगों को नोटिस भेजते हैं फिर उनके घर जाकर उनसे पैसे ऐंठते हैं. उसके बाद नोटिस खत्म कर देते हैं.
ये भी पढ़ेंः दिल्ली: आदेश और योजनाओं की भरमार, फिर भी मरीज हो रहे मुनाफाखोरी के शिकार
ऐसे समय में जब पूरा देश और दुनिया तबाह हो चुकी है, लोग परेशान हैं, ऐसे समय में इस तरह से नोटिस भेजकर लोगों का घर तोड़ना ठीक नहीं है. यह गलत है.आम आदमी पार्टी इसका विरोध करती है. भारतीय जनता पार्टी को इस तरह के नोटिस भेजना बंद कर देना चाहिए.
ये भी पढे़ंः JNU: कुलपति ने छात्रों से की बात, कहा- कोविड केयर सेंटर बनाने का किया जा रहा प्रयास