दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में लगी भीषण आग नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं आए दिन सामने आती है. ताजा मामला आजादपुर सब्जी मंडी से सामने आया है. जहां टमाटर के लिए रखे गए हजारों प्लास्टिक के कैरेट में आग लग गई है. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है. स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है. आग किस वजह से लगी है इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है. फिलहाल राहत-बचाव कार्य जारी है.
एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी में शुक्रवार शाम को टमाटर के शेड के एक बड़े हिस्से को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. हजारों की संख्या में यहां व्यापारी हर वक्त मौजूद रहते हैं. इसी के चलते आग लगने की खबर तेजी से फैली. मंडी में शेड के बाहर सैकड़ो की भीड़ इकट्टा हो गई. जिसके बाद दमकल की एक-एक कर 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची. तकरीबन 1 घंटे के बाद आग पर काबू पा लिया. दिल्ली पुलिस भी मौके पर मौजूद है.
दिल्ली-एनसीआर में पिछले दिनों हुई आगजनी की घटनाएं:
- 28 सितंबर:गाजियाबाद की दो फैक्ट्रियों में लगी आग, लाखों की संपत्ति को नुकसान
- 27 सितंबर: दिल्ली के मुखर्जी नगर में गर्ल्स पीजी में लगी थी आग
- 27 सितंबर: दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो में अचानक लग गई थी आग
- 2 सितंबर: दिल्ली के तिलक नगर स्थित आइसीआइसीआइ बैंक में शॉर्ट सर्किट से लग गई थी आग
- 15 जुलाई:मुखर्जी नगर के कोचिंग सेंटर में आग लगने से मची थी भगदड़, 25 छात्र हुए थे घायल
- 15 जुलाई: बाराखंभा रोड स्थित DCM बिल्डिंग में 9वीं मंजिल पर लगी थी आग
आग पर पाया काबू: टमाटर शेड में आग इतनी भीषण लगी है कि धुएं का गुबार कई किलोमीटर तक फैल गया. धुएं ने पूरे आसमान को भी काला कर दिया. बताया जा रहा है कि टमाटर के शेड के पीछे फेके गए कूड़े की वजह से आग लगी है. गनीमत रही कि किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है. आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल कुलिंग करने का काम जारी है.
दिल्ली की आजादपुर सब्जी मंडी में लगी भीषण आग ये भी पढ़ें:
- Delhi Fire: जनकपुरी के कमर्शियल बिल्डिंग में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
- Delhi Fire: बाराखंबा रोड के DCM बिल्डिंग की 9वीं मंजिल पर लगी आग, दमकल की 10 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी