नई दिल्ली:राजधानी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि रोहिणी सेक्टर 20 में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक मुस्लिम शख्स से जबरन जय श्री राम बुलवाने की कोशिश की, ऐसा नहीं होने पर उसे कार से टक्कर मार दी गई. हालांकि इस घटना में शामिल आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है और न ही मौके पर मौजूद कोई गवाह इस बारे में बात करने को तैयार है.
पीड़ित मौलाना पर हुई इस वारदात के बाद इलाके के अल्पसंख्यकों में रोष है. मामला गुरुवार शाम 6 बजे का है, पीड़ित व्यक्ति का नाम मोहम्मद मोमिन है जो रोहिणी सेक्टर 20 स्थित मदरसे के मौलाना हैं. इनका कहना है कि गुरुवार शाम जब वे असर की नमाज के बाद टहल रहे थे, तभी एक सफेद कार में सवार तीन युवकों ने पहले तो उन्हें पीछे से टक्कर मारी और फिर उनका हाल चाल पूछा .
तीन युवकों ने मौलाना को कार से मारी टक्कर
मौलाना कुछ दूर हुए तो फिर जय श्रीराम बोलकर पास बुलाकर हालचाल पूछा और फिर जय श्री राम बोलने को कहा. मोमिन का कहना है कि जब वो ऐसा बोलने से इंकार कर आगे बढे तो, युवकों ने गालियां देते हुए उन्हें एक बार फिर कार से जोरदार टक्कर मार दी.