दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'जयश्री राम नहीं बोलने पर मौलाना पर चढ़ा दी गाड़ी', गंभीर रूप से घायल, जांच जारी

पीड़ित व्यक्ति का नाम मोहम्मद मोमिन है जो रोहिणी सेक्टर 20 स्थित मदरसे के मौलाना हैं. उन्होंने बताया कि गुरुवार शाम जब वो असर की नमाज के बाद टहल रहे थे, तभी एक सफेद कार में सवार तीन युवकों ने पहले तो उन्हें पीछे से टक्कर मारी और फिर उनका हाल चाल पूछा. उसके बाद जय श्री राम के नारे लगाने को कहा.

पीड़ित व्यक्ति

By

Published : Jun 21, 2019, 11:33 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोप है कि रोहिणी सेक्टर 20 में कुछ असामाजिक तत्वों ने एक मुस्लिम शख्स से जबरन जय श्री राम बुलवाने की कोशिश की, ऐसा नहीं होने पर उसे कार से टक्कर मार दी गई. हालांकि इस घटना में शामिल आरोपियों का कुछ पता नहीं चल पाया है और न ही मौके पर मौजूद कोई गवाह इस बारे में बात करने को तैयार है.

'जयश्री राम नहीं बोलने पर मौलाना पर चढ़ा दी गाड़ी'

पीड़ित मौलाना पर हुई इस वारदात के बाद इलाके के अल्पसंख्यकों में रोष है. मामला गुरुवार शाम 6 बजे का है, पीड़ित व्यक्ति का नाम मोहम्मद मोमिन है जो रोहिणी सेक्टर 20 स्थित मदरसे के मौलाना हैं. इनका कहना है कि गुरुवार शाम जब वे असर की नमाज के बाद टहल रहे थे, तभी एक सफेद कार में सवार तीन युवकों ने पहले तो उन्हें पीछे से टक्कर मारी और फिर उनका हाल चाल पूछा .

तीन युवकों ने मौलाना को कार से मारी टक्कर

मौलाना कुछ दूर हुए तो फिर जय श्रीराम बोलकर पास बुलाकर हालचाल पूछा और फिर जय श्री राम बोलने को कहा. मोमिन का कहना है कि जब वो ऐसा बोलने से इंकार कर आगे बढे तो, युवकों ने गालियां देते हुए उन्हें एक बार फिर कार से जोरदार टक्कर मार दी.

ये टक्कर इतनी जोरदार थी कि मोमिन बेहोश हो गए, इस घटना के बाद इलाके के अल्पसंख्यक समुदाय में रोष है. उनका कहना है कि वो शांति से रहना चाहते हैं, लेकिन कुछ लोग जानबूझकर सांप्रदायिक माहौल भड़काना चाह रहे हैं.

बयान देने से बचे आलाअधिकारी !
इस घटना के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग थाने पहुंचे, उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और उनके लिए कड़ी सजा की मांग की, बताया जा रहा है कि इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक सफेद रंग की कार की पहचान की गई है.

आरोपियों की गाड़ी पर लिखा-जयश्री राम

कार स्विफ्ट बताई जा रही है, जिस पर जय श्री राम लिखा हुआ है. पुलिस अब इस शक को पुख्ता करने के लिए इलाके के अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. आला अधिकारी जांच की बात कहते हुए अभी कुछ भी बोलने से बच रहे है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details