नई दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के प्रेम नगर थाना इलाके में चोरी के शक में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. अभी मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. जानकारी के मुताबिक इस इलाके की एक दुकान पर 15 से 20 दिन पहले एक मोबाइल चोरी हो गया था, बताया जा रहा है कि दुकान के मालिक ने इस शख्स को चोर समझकर उसे बेरहमी से पीट डाला जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
शक होने पर पीटा
शनिवार दोपहर जब दुकान का मालिक अमित अपनी दुकान पर बैठा हुआ था उसी दौरान एक शख्स दुकान के सामने से गुजरा. बताया जा रहा है कि अमित को शक हुआ कि ये वहीं व्यक्ति है जो सीसीटीवी में कैद हुआ है. उसने उसे रोक कर पूछताछ की लेकिन उसने चोरी की बात से इंकार कर दिया.
अमित ने उसकी बात नहीं मानी और उसे जबरन दुकान के अंदर बंद कर लिया और उसकी पिटाई करने लगा. अमित ने फोन करके अपने कुछ दोस्तों को भी बुलाया. इसके बाद शटर बंद करके युवक की 5 से 6 लड़कों ने बुरी तरीके से पिटाई की. लाठी-डंडों से मार मार कर उस शख्स को अधमरा कर दिया गया.
शोर सुन जुटे लोग
इन लोगों ने दुकान के अंदर युवक को बंधक बनाकर बुरी तरह से पीटा. जब युवक बेहोश होकर अधमरा हो गया तो उसे होश में लाने की कोशिश की गई लेकिन युवक की हालत काफी ज्यादा बिगड़ चुकी थी और वह होश में नहीं आया.
चीख-पुकार सुनकर आसपास के दुकानदार भी मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में युवक को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज किया और मुख्य आरोपी अमित को कुछ ही देर में इलाके से गिरफ्तार कर लिया. जबकि उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है.