नई दिल्ली/नोएडा:कमिश्नेट गौतमबुद्ध नगर स्तर पर गठित स्थापना बोर्ड की आहूत हुई गोष्ठी में अपराध नियंत्रण एवं बेहतर कानून-व्यवस्था हेतु अपर पुलिस उपायुक्तगण और सहायक पुलिस आयुक्तगण के कार्य विभाजन में परिवर्तन किये जाने का निर्णय लिया गया है. इसमें तीन एडिशनल डीसीपी और 6 सहायक पुलिस आयुक्त शामिल है.
स्थापना बोर्ड द्वारा किए गए स्थानांतरण मे अनिल कुमार यादव-अपर पुलिस उपायुक्त (Additional Deputy Commissioner of Police Noida) अपराध, कानून एवं व्यवस्था के साथ-साथ स्टाफ ऑफिसर का अतिरिक्त प्रभार मिला है. विशाल पाण्डेय को अपर पुलिस उपायुक्त, ग्रेटर नोएडा से अपर पुलिस उपायुक्त चुनाव सेल एवं गौतमबुद्धनगर विश्वविद्यालय/एक्सपोमार्ट मे प्रस्तावित वी०आई०पी० भ्रमण कार्यक्रम हेतु प्रभारी अधिकारी का प्रभार मिला है.
दिनेश कुमार सिंह को अपर पुलिस उपायुक्त, ग्रेटर नोएडा. वहीं श्यामजीत प्रमिला सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त-4, ग्रेटर नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त, कार्यालय का प्रभार मिला है. नितिन कुमार सिंह को सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय, ग्रेटर नोएडा से सहायक पुलिस आयुक्त चतुर्थ-ग्रेटर नोएडा का प्रभार मिला है. वहीं सुमित शुक्ला को सहायक पुलिस आयुक्त द्वितीय, ग्रेटर नोएडा का प्रभार मिला है.