नई दिल्ली: गुरुवार को एक 73 वर्षीय बुजुर्ग ने उत्तम नगर पश्चिम मेट्रो स्टेशन पर मेट्रो के सामने छलांग लगा दी. हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें मेट्रो ट्रैक से निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.
मेट्रो के आगे खुदकुशी का मामला
इस घटना की वजह से मेट्रो की ब्लू लाइन पर द्वारका से कीर्ति नगर तक मेट्रो सेवा लगभग 30 मिनट तक बाधित रही. जिसका असर मेट्रो की पूरी लाइन पर देखने को मिला.
मेट्रो के आगे कूदा बुजुर्ग
डीसीपी विक्रम पोरवाल के अनुसार यह घटना दोपहर 1.45 बजे की है. ब्लू लाइन के उत्तम नगर पश्चिम मेट्रो स्टेशन पर एक बुजुर्ग व्यक्ति प्लेटफॉर्म पर आकर टहलने लगे. कुछ देर बाद जैसे ही मेट्रो ट्रैक पर आई तो वह मेट्रो के सामने कूद गए. चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर उन्हें मेट्रो की चपेट में आने से बचा लिया. सीआईएसएफ एवं डीएमआरसी के कर्मचारियों ने उन्हें बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया.
खुदकुशी का प्रयास
डीसीपी विक्रम पोरवाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में उनके ट्रैक पर कूदने की बात सामने आई है, लेकिन इसकी पुष्टि सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद ही हो पाएगी. फिलहाल इस बात की जांच चल रही है कि वह ट्रैक पर कूदे या दुर्घटनावश ट्रैक पर जा गिरे. इसके साथ ही बुजुर्ग की पहचान के लिए भी पुलिस उनके पास मौजूद दस्तावेज खंगाल रही है.
खुदकुशी के मामले
- 2 सितंबर- झंडेवालान मेट्रो स्टेशन पर एक महिला ने ब्लू लाइन मेट्रो के सामने कूदकर की खुदकुशी
- 7 सितंबर- मॉडल टाउन स्टेशन पर पहाडगंज की रहने वाली 25 वर्षीय युवती ने मेट्रो के सामने कूदकर दी जान
- 11 सितंबर- आजादपुर मेट्रो स्टेशन पर एक 45 वर्षीय शख्स ने मेट्रो के सामने कूदकर की आत्महत्या
- 16 सितंबर- जीटीबी मेट्रो स्टेशन पर एक युवती ने मेट्रो के सामने कूदकर खुदकुशी की.
30 मिनट तक बाधित रही मेट्रो
डीएमआरसी के अनुसार हादसे के बाद ब्लू लाइन पर द्वारका से कीर्ति नगर के बीच लगभग 30 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित रही. इस दौरान हजारों यात्री परेशान होते रहे. दोपहर 2.15 बजे के बाद इस सेक्शन पर मेट्रो सेवा सामान्य हो गई.