दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एबीवीपी के 69वेंराष्ट्रीय अधिवेशन में हजारों छात्रों ने निकाली शोभा यात्रा, 10 दिसंबर को समापन - 10 दिसंबर को समापन

69th national convention of ABVP:एबीवीपी द्वारा आयोजित 69वां राष्ट्रीय अधिवेशन में हजारों की संख्या में छात्रों ने शनिवार को शोभा यात्रा निकाली .4.5 किलोमीटर की इस शोभायात्रा का 62 जगहों पर स्वागत किया गया.इस अधिवेशन में देशभर से आए छात्र-छत्राओं ने भाग लिया.

एबीवीपी के 69वेंराष्ट्रीय अधिवेशन में छात्रों ने निकाली शोभा यात्रा
एबीवीपी के 69वेंराष्ट्रीय अधिवेशन में छात्रों ने निकाली शोभा यात्रा

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 9, 2023, 8:57 PM IST

एबीवीपी के 69वेंराष्ट्रीय अधिवेशन में छात्रों ने निकाली शोभा यात्रा

नई दिल्ली:दिल्ली के बुराड़ी स्थित डीडीए ग्राउंड में एबीवीपी द्वारा आयोजित 69वेंराष्ट्रीय अधिवेशन में शनिवार को हजारों की संख्या में छात्र-छात्राओं द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई.ये शोभायात्रा बुराड़ी डीडीए ग्राउंड से ज़ीटीवी नगर कैंप होते हुए दिल्ली यूनिवर्सिटी मॉरीशस नगर चौक तक निकाली गई. 4.5 किलोमीटर की शोभायात्रा में करीब 62 जगह पर यात्रा का स्वागत किया गया.

दिल्ली के बुराड़ी स्थित डीडीए ग्राउंड में पिछले 7 तारीख से एबीवीपी द्वारा 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है .शनिवार को चार दिवसीय अधिवेशन का तीसरा दिन है .जिसमें हजारों की संख्या में देशभर से आए एबीवीपी के छात्र-छात्राओं द्वारा शोभायात्रा का आयोजन किया गया. यह शोभायात्रा बुराड़ी डीडीए ग्राउंड से परमानंद कॉलोनी ढाका गांव जीटीबी नगर हडसर लेने पटेल चेस्ट होते हुए दौलत राम कॉलेज के पास तक निकाली गई.

ये भी पढ़ें :ABVP के 69वें राष्ट्रीय अधिवेशन का उद्घाटन अम‍ित शाह ने किया, बोले- अब भारत का समय आ गया है

इस शोभायात्रा में अलग-अलग राज्यों से आए हुए छात्र अपने पारंपरिक परिधान में दिखाई दिए. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का यह राष्ट्रीय अधिवेशन 7 तारीख से 10 तारीख तक आयोजित किया गया है. जिसकी शुरुआत देश के गृहमंत्री अमित शाह द्वारा उद्घाटन करके की गई और शनिवार को इस शोभायात्रा के जरिए देश की अलग-अलग विविधताओं को एकजुट होकर अनेकता में एकता का संदेश देने की कोशिश की गई.

इस शोभायात्रा के समापन में दौलत राम कॉलेज के पास छात्र नेताओं ने शिक्षा और सामाजिक विषयों पर अपनी बात रखी.छात्र नेताओं ने कहा कि शिक्षा से संबंधित सकारात्मक बदलाव एबीवीपी की सोच रही है और इसी सोच के साथ एबीपी छात्र-छात्राओं के दिलों में अपनी जगह बना पाई है साथ ही सामाजिक विषयों पर भी एबीवीपी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेती आई है और आगे भी इसी तरीके से समाज के लिए सबसे आगे खड़ी रहेगी

रविवार 10 दिसंबर को एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन का समापन होगा .इस दौरान एबीपी से जुड़े हजारों छात्र छात्राएं देश के अलग-अलग हिस्सों से इस कार्यक्रम में पहुंचे. जिनका इस मंच से धन्यवाद किया जाएगा.साथ ही एबीवीपी किस तरीके से समाज और शिक्षा के क्षेत्र में आगे कार्य करेगी इस विषय पर भी रविवार को आयोजन में पहुंचे छात्रों के साथ छात्र नेता चर्चा करेंगे.

ये भी पढ़ें :अकादमिक परिषद के विरोध के बाद DU ने रणनीतिक योजना ली वापस, फिर से तैयार होगा संशोधित प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details